IND vs UAE Head to Head: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज हो चुका है. पहला मैच अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया. अब दूसरे मैच में भारत और यूएई की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. जबकि यूएई की कमान मोहम्मद वसीम संभालेंगे. तो चलिए जानते हैं कि भारत और यूएई का टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है.
भारत बनाम यूएई टी20 इंटरनेशनल हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और यूएई की टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक सिर्फ एक मैच खेला गया है. साल 2016 में एशिया कप में ही भारत और यूएई की भिड़ंत हुई थी. तब टीम इंडिया ने UAE को 9 विकेट से हराया था. इतना ही नहीं यूएई के खिलाफ भारत ने 3 वनडे मैच खेला है और तीनों में जीत हासिल किया है.
सूर्या की कप्तानी में टी20 में टीम इंडिया ने किया है शानदार प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया ने अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेले है. इस दौरान भारत ने सिर्फ 3 मैच गंवाए हैं. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक कोई टी20 सीरीज नहीं गंवाया है. अब भारतीय टीम 9वीं बार एशिया कप का खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
एशिया कप 2025 के लिए UAE का स्क्वाड
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान.