India A Squad Announced: ऑस्ट्रेलिया की ए टीम इसी महीने के आखिर में भारत दौरे पर आने वाली है, जिसमें 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज के लिए अब भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. पहले मैच के लिए रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है, तो वहीं दूसरे और तीसरे मैच में तिलक वर्मा टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.
BCCI ने किया टीम का ऐलान
पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम: रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (वीसी), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह