INDIA Alliance: ‘INDIA’ गठबंधन ने मानसून सत्र में पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप के विवादित बयान और बिहार के SIR को लेकर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। विपक्ष की साझा बैठक में 8 प्रमुख मुद्दे तय किए गए।
संसद के मानसून सत्र से पहले विपक्ष की रणनीति तय
देश के 24 प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) ने शनिवार को वर्चुअल बैठक कर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की।
बैठक में तय किया गया कि संसद के मानसून सत्र में वे 8 प्रमुख मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेंगे — खासतौर पर:
- पहलगाम आतंकी हमला और खुफिया विफलता
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बिना स्पष्टीकरण रोके जाने
- डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे
- बिहार में SIR (Special Intensive Revision) के बहाने ‘वोटबंदी’
- विदेश नीति की विफलता (पाक, चीन, गाजा)
- देश में दलित, पिछड़े, आदिवासी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार
- न्यायपालिका से जुड़े मुद्दे (जस्टिस यशवंत वर्मा और शेखर यादव)
- अहमदाबाद विमान हादसा और अन्य प्रशासनिक लापरवाहियाँ
बैठक में शामिल हुए ये प्रमुख नेता
बैठक में शामिल हुए विपक्ष के दिग्गज नेता:
- सोनिया गांधी, कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख
- मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष
- राहुल गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष
- उद्धव ठाकरे, शिवसेना (उबाठा)
- तेजस्वी यादव, RJD
- हेमंत सोरेन, झारखंड CM
- उमर अब्दुल्ला, JKNC
- रामगोपाल यादव, समाजवादी पार्टी
- दीपांकर भट्टाचार्य, CPI (ML)
- अभिषेक बनर्जी, TMC महासचिव
ममता बनर्जी और एमके स्टालिन नहीं जुड़ पाए, लेकिन उनके प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।
“संसद चले, लेकिन जवाब भी मिले” — विपक्ष की मांग
बैठक के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया, “हम चाहते हैं संसद सुचारू चले, लेकिन मोदी सरकार को जवाब देना ही होगा। देश की सुरक्षा, सामाजिक न्याय और विदेश नीति जैसे गंभीर विषयों पर चुप्पी नहीं चलेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि यह बैठक “बहुत सौहार्दपूर्ण” माहौल में हुई और सभी दल मुद्दों पर एकमत थे।
ट्रंप के बयान और IB प्रमुख पर सवाल
TMC के अभिषेक बनर्जी ने सवाल उठाया कि: “पहलगाम हमला खुफिया नाकामी का नतीजा था, तो फिर IB चीफ को सेवा विस्तार क्यों? क्या मजबूरी थी?” साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बिहार में SIR के नाम पर NRC लागू करने की कोशिश हो रही है।
आम आदमी पार्टी की दूरी पर खामोशी
इस बैठक से एक दिन पहले AAP ने INDIA गठबंधन से दूरी बना ली थी, लेकिन बैठक में इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं हुई।