भारतीय रेलवे अब सभी यात्री कोचों में CCTV कैमरे लगाएगा। लेटेस्ट तकनीक और AI निगरानी से ट्रेनों में सुरक्षा और गोपनीयता दोनों का ध्यान रखा जाएगा।
रेलवे में अब हर कदम पर नजर, सभी कोचों में CCTV कैमरे होंगे
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब सभी यात्री कोचों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे ट्रेनों में हो रहे अपराधों पर रोक लगेगी और यात्री ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे।
रेल मंत्रालय के मुताबिक, ये कैमरे कोच के दरवाजों और सामान्य आवागमन वाले हिस्सों में लगाए जाएंगे, ताकि किसी की निजता प्रभावित न हो। इससे ट्रेनों में होने वाली चोरी, छेड़छाड़ और ठगी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।
हर कोच में होंगे 4 कैमरे, इंजन में 6 कैमरे
इस योजना के अंतर्गत:
- हर कोच में 4 डोम-टाइप CCTV कैमरे लगाए जाएंगे (दो दरवाजों पर और दो अंदर)
- हर इंजन में 6 कैमरे, जिनमें आगे, पीछे, दोनों साइड और कैब में कैमरे लगाए जाएंगे
- फ्रंट और रियर कैब में डोम कैमरा, साथ में दो डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी होंगे
तेज रफ्तार पर भी देगा क्लियर वीडियो, रात में भी काम करेगा
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये कैमरे नवीनतम तकनीक से लैस होंगे जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार पर भी स्पष्ट रिकॉर्डिंग देंगे। साथ ही, कम रोशनी में भी इनकी रिकॉर्डिंग क्वालिटी बनी रहेगी।
AI से होगी निगरानी, संदिग्धों की तुरंत पहचान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन कैमरों से मिले डेटा को AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से विश्लेषित किया जाए। इससे संदिग्ध गतिविधियों को जल्दी पहचाना जा सकेगा और तुरंत कार्रवाई हो सकेगी।
यात्रियों की गोपनीयता भी रहेगी सुरक्षित
रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि कैमरे सिर्फ सार्वजनिक क्षेत्रों में ही लगाए जाएंगे। यात्रियों की निजता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस फैसले से रेलवे की छवि एक सुरक्षित और तकनीकी रूप से उन्नत परिवहन माध्यम के रूप में और मजबूत होगी।