IndiGo Plane Emergency Landing: पटना से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान की उड़ान के कुछ मिनट बाद पक्षी से टक्कर हुई। सभी 175 यात्री सुरक्षित, प्लेन की पटना एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। जानें घटना की पूरी डिटेल।
IndiGo Plane Emergency Landing: सोमवार सुबह पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब दिल्ली के लिए उड़ान भर चुके इंडिगो के विमान (IndiGo Flight IG-5009) से एक पक्षी टकरा गया। घटना के तुरंत बाद पायलट ने विमान को वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला लिया और सुबह 9:03 बजे रनवे-7 पर सुरक्षित आपात लैंडिंग (Emergency Landing) करवाई गई।
विमान में कुल 175 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। हवाईअड्डा प्रशासन और एयरलाइन स्टाफ ने तुरंत मोर्चा संभाला और यात्रियों की जरूरतों का ध्यान रखा।
रनवे पर मिला मृत पक्षी, विमान इंजन में कंपन
पटना एयरपोर्ट द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, विमान ने सुबह 8:42 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में पायलट ने ‘एप्रोच कंट्रोल यूनिट’ को सूचना दी कि इंजन में कंपन महसूस हुआ है, जो पक्षी टकराने का संकेत है। इसके बाद उड़ान को तुरंत वापस लौटने की अनुमति दी गई।
विमान के निरीक्षण के दौरान रनवे पर एक मृत पक्षी मिला, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि टेकऑफ के बाद ही टक्कर हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि अब विमान की तकनीकी जांच की जाएगी और यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है।
हाल के दिनों में दूसरा मामला
यह कोई पहला मौका नहीं है जब इंडिगो के विमान से पक्षी टकराया हो। कुछ दिन पहले पटना से रांची जा रहे इंडिगो विमान से भी करीब 4,000 फीट की ऊंचाई पर गिद्ध से टक्कर हो गई थी, जिसके चलते रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उस फ्लाइट की भी आपात लैंडिंग कराई गई थी।
रांची एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया था कि यह घटना हवाई अड्डे से लगभग 10-12 समुद्री मील दूर हुई थी। उस फ्लाइट में भी 175 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित उतार लिया गया था।
विमानन सुरक्षा पर फिर उठा सवाल
लगातार हो रहे ‘बर्ड हिट’ (Bird Strike) के मामलों ने एक बार फिर विमानन सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। हवाई अड्डों के आसपास खुले कूड़े, गंदगी और असुरक्षित पर्यावरण पक्षियों को आकर्षित करता है जिससे टकराव की घटनाएं बढ़ रही हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि पक्षी से टकराना खासकर इंजन में घुसने की स्थिति में बड़ा खतरा बन सकता है, जिससे इंजन फेल हो सकता है या उड़ान में बड़ा हादसा हो सकता है।
यात्री बोले – “भगवान का शुक्र है”
पटना से दिल्ली जा रही इस फ्लाइट में सवार कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी राहत साझा करते हुए लिखा कि विमान का हिलना महसूस हुआ था, लेकिन पायलट की त्वरित सूझबूझ और एयरपोर्ट की तत्परता ने जान बचा ली।
इंडिगो ने बयान जारी करते हुए कहा कि यात्री की सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है। सभी 175 यात्री सुरक्षित हैं और हम उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जल्द ही नई व्यवस्था कर रहे हैं।