IND-W vs AUS-W: महिला विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा कर सभी चौंका दिया है। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया कोई भी मैच नहीं हारी थी। साथ ही उन्होंने सात बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने सेमीफाइनल मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत के बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने महिला टीम को बधाई। वहीं, टीम इंडिया स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी रिएक्शन सामने आया है।
विराट कोहली ने भारतीय महिला टीम की जीत को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ हमारी टीम ने क्या शानदार जीत हासिल की। इस मैच में हमने काफी अच्छा रन चेज किया जिसमें जेमिमा ने इस बड़े मैच में बेहतरीन पारी खेली। शानदार टीम इंडिया। कोहली के अलावा सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी महिला टीम की इस शानदार जीत को लेकर उनके प्रदर्शन की तारीफ करने के साथ लिखा कि हमने एक शानदार प्रयास किया और बेहतरीन जीत हासिल की। ये एक ऐसी पारी है जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।
एबी डिविलियर्स ने टीम इंडिया की तारीफ
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्सने भारतीय महिला टीम की जीत पर उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझ करते हुए लिखा कि टीम इंडिया ने क्या शानदार चेज किया जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विजयी अभियान को रोकने के साथ उनका टूर्नामेंट में सफर भी खत्म कर दिया। ये एक ऐतिहासिक चेज था। टीम इंडिया को इसकी बधाई। अब फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें हमें एक नया चैंपियन महिला वनडे वर्ल्ड कप में मिलना तय है।
 
			

 
							




