करवा सत्य डेस्क
बड़ी खबर है जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर एक विमान में बम होने की सूचना से अफरातफरी मच गई। बम की सूचना के बाद आनन फानन में यात्रियों को इमर्जेन्सी में विमान से बाहर किया गया और फिर विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन क्षेत्र में ले जा कर जांच की गई। इस दौरान सीआईएसएफ और बम स्क्वाड की टीम को भी बुलाया गया था। हालांकि विमान की जांच के बाद बम की सूचना महज अफवाह साबित हुई। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए इंडिगो की एक विमान तैयार थी। उड़ान भरने से पहले पायलट को विमान के शौचालय में ‘बम’ लिखा एक पेपर मिला जिसके बाद विमान में अफरातफरी मच गई।