iPhone 17 Pro Price Leak: Apple के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। iPhone 17 सीरीज के ऑफिशियल लॉन्च से पहले ही इसकी कीमतें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं। इस बार Apple चार नए मॉडल्स लाने जा रहा है जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल है। खास बात ये है कि इस साल Plus मॉडल की जगह नया “Air” वेरिएंट शामिल किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फोनों का प्रोडक्शन भारत में शुरू भी हो चुका है, जो देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
X पर मौजूद कई टिप्स्टर और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत भारत में करीब 1,45,000 रुपये हो सकती है और यह 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स में मिलेगा। वहीं, iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,60,000 रुपये से शुरू हो सकती है, जो इसे अब तक का सबसे महंगा iPhone बना सकता है। बेस मॉडल iPhone 17 की संभावित कीमत 79,900 रुपये बताई जा रही है। खास बात यह है कि इस बार प्लस मॉडल की जगह आने वाला नया iPhone 17 Air, लगभग 95,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है।
iPhone 17 Pro को लेकर कुछ खास डिजाइन डिटेल्स लीक हुई हैं, जिनसे पता चलता है कि Apple इस बार बड़े बदलाव करने जा रहा है। इस बार यह प्रीमियम मॉडल Black, Dark Blue, Orange, Silver, Purple और Steel Gray रंगों में उपलब्ध होगा। इस मॉड्यूल में LED फ्लैश, LiDAR सेंसर, और माइक्रोफोन को भी साइड में जगह दी गई है। यह बदलाव iPhone 11 Pro के बाद पहली बार हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज को 8 से 12 सितंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Apple का नया A19 Pro चिपसेट, OLED डिस्प्ले, बड़ा बैटरी पैक और 12GB तक की रैम मिल सकती है। iPhone 17 Air मॉडल खास तौर पर लोगों का ध्यान खींचेगा क्योंकि यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा सिर्फ 5.6mm मोटाई के साथ।
इस मॉडल की खासियत यह है कि इसमें न तो फिजिकल सिम स्लॉट होगा और न ही चार्जिंग पोर्ट। यह पूरी तरह eSIM और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। बता दें कि iPhone 17 सीरीज एक बार फिर Apple को प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में स्थापित करने जा रही है, और इसके फीचर्स व कीमतें इसे चर्चा में ला चुके हैं।
Apple की नई सीरीज Samsung Galaxy S25 को कड़ी टक्कर देगा। Samsung Galaxy S25 Ultra में कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस मॉडल में 6.9 इंच का Quad HD+ 2x Dynamic AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है। ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा ये मॉडल भी Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC पर आधारित प्रोसेसर से लैस है।
Samsung Galaxy S25 Ultra के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो कंपनी ने इसमें कंपनी ने 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया है जो डिटेलिंग में किसी DSLR को टक्कर दे सकता है। इसके साथ ही यूजर्स को मिलेगा एक 50MP का टेलीफोटो लेंस, जो 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं इसमें 10MP का 3x टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया हुआ है जो यूजर की फ्रोटोग्राफी को बेहद शानदार अनुभव प्रदान करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डिवाइस में 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy S25 Ultra में पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। ये बैटरी 45W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस मॉडल को 4 रंगों Titanium Gray, Titanium Black, Titanium White Silver और Titanium Jade Green में उतारा है। Galaxy S25 Ultra की कीमतों की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 1,12,300 रुपये है।