IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) एक बड़ा फैसला ले सकती है, जो गेंदबाजों के लिए राहत भरा होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल 2025 में गेंद पर लार लगाने पर लगाए गए बैन को हटाया जा सकता है। हालांकि, यह फैसला आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तानों के साथ मिलकर लिया जाएगा।
20 मार्च को होगी कप्तानों की मीटिंग:
बीसीसीआई ने 20 मार्च को मुंबई में आईपीएल के सभी 10 टीमों के कप्तानों की मीटिंग बुलाई है। इसी दिन सभी कप्तानों का फोटो शूट भी होगा। इस मीटिंग में गेंद पर लार लगाने के बैन को हटाने पर चर्चा होगी। अगर सभी कप्तान सहमत होते हैं, तो यह बैन हटाया जा सकता है।
कोविड-19 के कारण लगा था बैन:
आईसीसी (ICC) ने कोविड-19 महामारी के चलते साल 2022 में क्रिकेट मैचों में गेंद पर लार लगाने पर बैन लगा दिया था। इससे पहले, गेंदबाज गेंद के खुरदरे हिस्से को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करते थे, ताकि उन्हें रिवर्स स्विंग मिल सके। बैन लगने के बाद गेंदबाज पसीने का इस्तेमाल करने लगे हैं।
बीसीसीआई अधिकारी ने क्या कहा?
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “कोविड-19 से पहले गेंद पर लार लगाना एक आम बात थी। अब इसका कोई खतरा नहीं है, इसलिए बैन हटाने में कोई बुराई नहीं है। लाल गेंद पर लार लगाने से इसका काफी असर पड़ता है। अगर मीटिंग में बैन हटाने का फैसला होता है, तो 22 मार्च को KKR vs RCB मैच में गेंदबाज फिर से लार का इस्तेमाल करते हुए देखे जा सकते हैं।”
गेंदबाजों को मिलेगी राहत:
अगर गेंद पर लार लगाने का बैन हटता है, तो गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग मिलने में आसानी होगी। इससे मैचों में गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। हालांकि, इससे बल्लेबाजों की मुसीबत बढ़ सकती है, क्योंकि रिवर्स स्विंग से गेंदबाजों को अधिक विकेट लेने का मौका मिलेगा।