IPL 2025: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब इसका असर क्रिकेट के मैदान पर भी नजर आ रहा है।
BCCI को सरकार से अनुमति मिलने के बाद भले ही धर्मशाला में 9 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच कराया जाएगा, लेकिन 11 मई को मुंबई इंडियंस (MI) और PBKS के बीच होने वाला मैच धर्मशाला से शिफ्ट कर दिया गया है।
धर्मशाला के हवाई अड्डे की स्थिति बनी वजह
एयरलाइंस द्वारा 10 मई तक कई शहरों के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिनमें श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला जैसे संवेदनशील इलाके शामिल हैं।
इसी कारण धर्मशाला का एयरपोर्ट बंद होने से BCCI को मैच स्थान बदलने का निर्णय लेना पड़ा।
BCCI सूत्रों के अनुसार:
“मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच 11 मई को धर्मशाला में होने वाला मैच अब मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है।”
धर्मशाला में खतरे की आशंका, फ्रेंचाइज़ी बदल सकती है होम वेन्यू
चूंकि धर्मशाला पाकिस्तान सीमा के बेहद नजदीक स्थित है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि यह क्षेत्र किसी हमले का निशाना बन सकता है।
इसी के चलते माना जा रहा है कि PBKS अपने बाकी घरेलू मैच किसी अन्य स्थान पर खेलने का निर्णय ले सकती है।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर और क्यों है इसका असर IPL पर?
9 आतंकी ठिकानों पर हमला
8 मई को भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, महमूना जोया और POJK में मौजूद आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया।
जैश और लश्कर के शीर्ष आतंकियों पर हमला
इस हमले में JeM और LeT के टॉप लीडर्स को टारगेट किया गया, जिन्होंने भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया था।
भारत का सबसे बड़ा सैन्य अभियान
यह हमला 1971 के युद्ध के बाद पाकिस्तान के भीतर भारत की सबसे बड़ी सैन्य कार्रवाई मानी जा रही है।
IPL 2025 अपडेटेड शेड्यूल का इंतज़ार
फिलहाल BCCI ने 11 मई को होने वाले धर्मशाला मैच के लिए नई तारीख जल्द अपडेट करने की बात कही है।
इसी के साथ अब IPL के बाकी मुकाबलों को लेकर भी सुरक्षा समीक्षा शुरू हो चुकी है।