IPL 2025 Playoffs: पिछले डेढ़ महीने से जारी आईपीएल 2025 का सफर अब अपने फाइनल की तरफ बढ़ गया है। टूर्नामेंट अब कुछ ही मुकाबले बचे हैं। आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बाहर हो गई हैं। वहीं अब 6 टीमों के बीच प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने को लेकर लड़ाई है। इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हैं।
शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला मैच तेज और लगातार बारिश के चलते एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला, लेकिन इससे केकेआर को कोई फायदा नहीं हुआ। अब केकेआर टीम लीग स्टेज में अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच सकती है जो प्लेऑफ में जाने के लिए काफी नहीं हैं।
कैसा है प्लेऑफ का गणित
मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) इस सीजन के आखिरी मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ेंगे, और इस मैच से तय हो जाएगा कि इनमें से कम से कम एक टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से ऊपर जरूर रहेगी। ऐसे में केकेआर के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो गई हैं। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) प्लेऑफ के और करीब पहुंच चुकी है। बारिश की वजह से उनका पिछला मैच रद्द हो गया, जिससे उन्हें एक अंक मिला और अब उनके 17 अंक हो गए हैं। फिलहाल RCB पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। हालांकि अभी भी कुछ खास परिस्थिति में वे बाहर हो सकते हैं, लेकिन इसकी संभावना बहुत ही कम है।
अगर सभी टीमों के एक समान अंक रहे तो?
अगर आरसीबी अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाती, दिल्ली कैपिटल्स (DC) अपने दोनों मैच जीत लेती, पंजाब किंग्स (PBKS) एक मैच जीतती है और मुंबई इंडियंस (MI) दोनों मुकाबले जीतती है तो इन तीन टीमों के 17-17 अंक हो जाएंगे। ऐसे में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा।