IPL 2025 Schedule: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के ऐलान के बाद बीसीसीआई ने देर रात IPL 2025 के शेष मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट अब 17 मई से दोबारा शुरू होकर 3 जून को समाप्त होगा। लेकिन इस फैसले ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को असमंजस में डाल दिया है।
नया शेड्यूल: प्लेऑफ और फाइनल की नई तारीखें
- 29 मई – क्वालिफायर 1
- 30 मई – एलिमिनेटर
- 1 जून – क्वालिफायर 2
- 3 जून – फाइनल
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से टकराव
इंग्लैंड की टीम 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी तारीखें सीधे IPL के प्लेऑफ से टकरा रही हैं। अब 6 से ज्यादा इंग्लिश खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें तय करना है कि वे अपनी फ्रेंचाइज़ी के लिए IPL खेलें या फिर देश के लिए वनडे सीरीज में उतरें।
इन खिलाड़ियों के सामने सबसे बड़ी दुविधा
जोस बटलर, फिल साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, विल जैक्स और रीस टॉप्ली जैसे खिलाड़ी अभी भी IPL प्लेऑफ की रेस में हैं।
ये खिलाड़ी अगर इंग्लैंड टीम से जुड़ते हैं, तो अपने क्लब्स को महत्वपूर्ण मुकाबलों में छोड़ना पड़ेगा। वहीं सैम करन और जेमी ओवर्टन की टीमें (CSK) प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं, जिससे वे पहले से ही फ्री एजेंट हो चुके हैं।
जोफ्रा आर्चर का रास्ता साफ, लेकिन…राजस्थान रॉयल्स के पेसर जोफ्रा आर्चर के लिए स्थिति थोड़ी आसान है, क्योंकि वे प्लेऑफ मैच नहीं खेलेंगे, और सीधे इंग्लैंड टीम से जुड़ सकते हैं।
ECB और BCCI के बीच तनाव की आशंका?
अब देखने वाली बात ये होगी कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) अपने खिलाड़ियों को क्या निर्देश देता है। क्या वे खिलाड़ियों को IPL पूरा करने देंगे या फिर देश की ड्यूटी को प्राथमिकता देने पर जोर डालेंगे? BCCI भी नहीं चाहेगा कि प्लेऑफ जैसे अहम मैचों में विदेशी स्टार प्लेयर्स की गैरमौजूदगी टूर्नामेंट की लोकप्रियता पर असर डाले।
IPL 2025 के बदले हुए शेड्यूल ने खिलाड़ियों को सीधे दोराहे पर ला खड़ा किया है। जहां एक तरफ क्लब की करोड़ों की कमाई, वहीं दूसरी ओर है देश की जर्सी का सम्मान। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लिश स्टार्स क्या फैसला लेते हैं — क्लब या कंट्री?