IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला हुआ. राजस्थान ने 8 विकेटों से गुजरात को धूल चटा दी. उनकी जीत के हीरो वैभव सूर्यवंशी रहे. 14 वर्षीय बल्लेबाज ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पहला आईपीएल शतक ठोका. अपनी पारी के दौरान बिहार के खिलाड़ी ने कई सारे बड़े कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए. जिसमें से एक रिकॉर्ड 15 साल पुराना था.
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं. उन्होंने महज 14 साल की उम्र में अपना डेब्यू किया. पहले ही सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया. गुजरात के खिलाफ पिछले मुकाबले में उनका ताबड़तोड़ अंदाज देखने को मिला.
राजस्थान के ओपनर ने 17 गेंदों पर पचास रन पूरे किए. युवा बैटर यहां कहां रुकने वाले थे. वैभव ने अगली फिफ्टी 18 गेंदों पर जड़ दी. इसके साथ सूर्यवंशी ने 35 बॉल पर अपना सैंकड़ा पूरा किया.
सालों पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ने महज 30 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी. वहीं भारत की ओर से ये कारनामा यूसुफ पठान ने किया था.
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक जड़ा था. अब वैभव सूर्यवंशी ने उनका कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है. वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने दर्ज की जीत
जयपुर में स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम ने राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की मेजबानी की. राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलकर गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 209 रनों का स्कोर बनाया.
कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंदों पर 84 रनों का योगदान दिया. जवाब में RR ने महज 15.5 ओवर में ही मैच समाप्त कर दिया. वैभव सूर्यवंशी के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों पर 70 रन बनाए. मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.