IPL 2025: आईपीएल 2025 का बिग बैंग 22 मार्च से होने वाला है, और इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। अगर वह इस मैच में शतक लगाते हैं, तो वह T20 क्रिकेट में 10 शतक पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
विराट कोहली का T20 रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अपने T20 करियर में अब तक 9 शतक लगाए हैं, जिनमें से 8 आईपीएल में और 1 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में शामिल है। अगर वह KKR के खिलाफ पहले मैच में शतक लगाते हैं, तो वह T20 क्रिकेट में 10 शतक पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। यह उपलब्धि अभी तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने हासिल नहीं की है।
आईपीएल में कोहली का शतकीय सफर
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 8 शतक ठोके हैं। उनका पहला आईपीएल शतक 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ आया था, और उसी सीजन में उन्होंने 4 शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। उनका आखिरी आईपीएल शतक 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 72 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए थे।
अन्य भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल सबसे ज्यादा T20 शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। दोनों के नाम 7-7 T20 शतक दर्ज हैं।
विराट कोहली का आईपीएल करियर
विराट कोहली ने आईपीएल 2008 में RCB के लिए डेब्यू किया था, और तब से वह इसी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने अब तक 252 मैच खेलकर 38.67 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 8,004 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने आईपीएल में 272 छक्के और 705 चौके भी जड़े हैं।
आईपीएल 2025 का पहला मैच
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले में RCB और KKR आमने-सामने होंगे। विराट कोहली के फॉर्म को देखते हुए उनके 10वें T20 शतक की उम्मीद की जा रही है।
विराट कोहली के सामने आईपीएल 2025 के पहले मैच में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है। अगर वह KKR के खिलाफ शतक लगाते हैं, तो वह T20 क्रिकेट में 10 शतक पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। यह उपलब्धि न केवल उनके करियर, बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगी।