Iran Israel War: मध्य पूर्व के देशों में एक बार फिर से भारी तनाव पैदा हो गया है. इजराइल के हमले के बाद ईरान बुरी तरह से बौखला गया है और इजराइल पर लगातार हमला कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमला किया, इस दौरान उसने इजराइल की राजधानी यरूशलेम और तेल अवीव में 150 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इस हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है.
बता दें कि ईरान ने ये हमला इजरायल की ओर से शुक्रवार सुबह किए गए बड़े हमले के बाद किया गया है. इजराइल ने शुक्रवार तड़के ईरान की राजधानी तेहरान पर हमला कर दिया था, इस दौरान इजराइली सेना ने ईरान के सैन्य ठिकानों और परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया था. इस हमले के बाद ईरान बुरी तरह से बौखला गया और बदले की धमकी दी.
उसके बाद शुक्रवार रात ईरान ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइली शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागना शुरू कर दिया. इस हमले के बाद अधिकारियों ने लोगों से शरण लेने का आग्रह किया. इसके साथ ही पूरे इजरायल में हवाई हमले के सायरन भी सुनाई दिए. इस दौरान तेल अवीव के ऊपर भी मिसाइलें देखी गईं, इजराइली सेना ने कहा कि ईरान ने दो बार हमला किया.
ईरान के इस हमले में 15 लोगों के घायल होने की खबर है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, चिकित्सकों ने कहा कि इन हमलों से नौ स्थानों के प्रभावित होने की खबर मिली है. जिसमें करीब 15 लोग घायल हुए हैं. हालांकि इनमें से अधिकांश की हालत ठीक है.
वहीं इजराइली सेना ने कहा है कि ईरान ने 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं हालांकि, उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया या फिर वे कम दूरी पर गिर गईं. वहीं अमेरिका के दो अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी सेना ने इजरायल की ओर बढ़ रही ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में मदद की है.
जानकारी के मुताबिक, ईरान के इस हमले में तेल अवीव के पास रमत गान में एक अपार्टमेंट ब्लॉक सहित कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं. ईरान ने मध्य तेल अवीव में एक अन्य इमारत पर भी हमला किया. इस हमले में इमारत की कई मंजिलों को काफी नुकसान हुआ है.