Jaat Box Office: सनी देओल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले रविवार को शानदार उछाल दिखाया है। सनी देओल के दमदार अभिनय और रणदीप हुड्डा के खलनायक किरदार की तारीफों के बीच ‘जाट’ ने सलमान खान की ‘सिकंदर’ को पीछे छोड़ दिया है। आइए जानते हैं फिल्म के चौथे दिन के कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस पर इसके प्रदर्शन की पूरी कहानी।
‘जाट’ का चौथे दिन का कलेक्शन
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘जाट’ ने चौथे दिन 13.01 करोड़ रुपये की कमाई की, जो अब तक की सबसे ज्यादा एक दिन की कमाई है। फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चार दिनों में ‘जाट’ का कुल घरेलू कलेक्शन अब 39.26 करोड़ रुपये हो गया है। रविवार को बैसाखी और वीकेंड का फायदा फिल्म को मिला, जिससे मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन दोनों में दर्शकों की भीड़ बढ़ी।
सलमान की ‘सिकंदर’ पर भारी पड़ी ‘जाट’
सिनेमाघरों में इस समय सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’ भी चल रही है, लेकिन यह फिल्म शुरुआत से ही दर्शकों और क्रिटिक्स का दिल जीतने में नाकाम रही है। ‘सिकंदर’ ने अपने चौथे दिन केवल 9.75 करोड़ रुपये कमाए, जो ‘जाट’ के कलेक्शन से काफी कम है। जहां ‘सिकंदर’ की कमाई दूसरे हफ्ते में और गिर रही है, वहीं ‘जाट’ ने पहले वीकेंड में ही अपनी ताकत दिखा दी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सनी देओल की फैन फॉलोइंग और फिल्म की मसाला एक्शन स्टाइल इसे आगे ले जा रही है।
- दिन 1 (गुरुवार, 10 अप्रैल): 9.5 करोड़ रुपये (महावीर जयंती की छुट्टी का फायदा)।
दिन 2 (शुक्रवार, 11 अप्रैल): 7 करोड़ रुपये (कामकाजी दिन होने से गिरावट)।
दिन 3 (शनिवार, 12 अप्रैल): 9.75 करोड़ रुपये (हल्की रिकवरी)।
दिन 4 (रविवार, 13 अप्रैल): 13.01 करोड़ रुपये (43% की उछाल)।
कुल कलेक्शन: 39.26 करोड़ रुपये।
फिल्म ने पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया, और सोमवार को अंबेडकर जयंती की छुट्टी के चलते इसके 50 करोड़ के आंकड़े को पार करने की उम्मीद है।
क्यों खास है ‘जाट’?
‘जाट’ एक पैन-इंडिया एक्शन ड्रामा है, जिसमें सनी देओल एक गांव में अन्याय के खिलाफ लड़ते नजर आते हैं। रणदीप हुड्डा ने खलनायक रणतुंगा के किरदार में जान डाल दी है, जबकि रेजिना कैसेंड्रा, सायामी खेर, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे सितारों ने फिल्म को और दमदार बनाया है। मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी इस फिल्म को साउथ सिनेमा के मसाला स्टाइल और नॉर्थ की देसी तड़के के मिश्रण के लिए सराहा जा रहा है।
क्या हैं चुनौतियां?
‘जाट’ को साउथ में अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके अलावा, 18 अप्रैल को अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की ‘केसरी चैप्टर 2’ रिलीज होने वाली है, जो इसका कलेक्शन प्रभावित कर सकती है। हालांकि, सनी देओल की मास अपील और सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ फिल्म को लंबी रेस में फायदा दे सकता है।