- बिहार के लिए अंतर्राष्ट्रीय गौरव का पल
- जमुई, बिहार के शैलेश कुमार ने ‘ 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में दिलाया भारत को पहला स्वर्ण पदक
- T42 श्रेणी के हाई जंप में 1.91 मीटर ऊंची छलांग कर शैलेश ने जीता स्वर्ण पदक
पटना 27 सितंबर 2025:- दिल्ली में चल रही 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में जमुई बिहार के शैलेश कुमार ने T42 श्रेणी की हाई जंप प्रतिस्पर्धा में 1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है ।
इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि इस स्पर्धा में शैलेश ने 1.85, 1.88, 1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर तीन बार चैम्पियनशिप रिकॉर्ड बनाया है ।
आगे शंकरण ने कहा कि शैलेश कुमार बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के रहने वाले हैं और पेरिस में हुए पिछले वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप के रजत पदक तथा चीन में हुए एशियन गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता भी हैं । सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के अन्तर्गत शैलेश को क्लास वन की सरकारी नौकरी से भी सम्मानित किया गया और अभी समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं ।
एक किसान परिवार से आने वाले शैलेश जटिल और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर आज जिस स्थान तक पहुंच गए हैं यह निश्चित ही बिहार और पूरे देश के लिए खुशी और गर्व की बात है तथा दूसरे खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं