Jyoti Malhotra Spy News Hindi: हरियाणवी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो हिसार से ताल्लुक रखती हैं, उन्हें पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी शनिवार को उस वक्त हुई, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद, यह आरोप सामने आया कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए संवेदनशील जानकारी लीक की.
ज्याति के पापा ने क्या कहा?
ज्योति मल्होत्रा, जो एक ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर हैं. उन्हें पुलिस ने पांच दिनों की रिमांड पर भेजा है. उनके पिता, हर्ष मल्होत्रा ने अपनी बेटी की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि अगर उनकी बेटी पाकिस्तान में कुछ दोस्तों से संपर्क करती थी, तो इसमें गलत क्या है? उन्होंने यह भी कहा कि ज्योति ने पाकिस्तान जाने से पहले सभी जरूरी अनुमतियां ली थीं और पुलिस ने उनके घर पर तलाशी लेकर उनके सभी दस्तावेज, लैपटॉप, फोन और स्कूटर को जब्त कर लिया.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों से सोशल मीडिया पर संपर्क करती थी और राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा करती थी. हालांकि, पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो कि ज्योति को किसी सैन्य या रक्षा संबंधित गुप्त जानकारी तक पहुंच थी.
ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें औफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 की धाराएं भी शामिल हैं. इस मामले की जांच आर्थिक अपराध विंग (EOW) कर रही है और इसे एक बड़े जासूसी नेटवर्क से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें हरियाणा और पंजाब में भी अन्य ऑपरेटिव शामिल हो सकते हैं.