Train Accident Viral Video: ओडिशा में रविवार (30 मार्च) को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। राज्य के कटक जिले में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस की 11 बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार (30 मार्च) को ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नेरगुंडी रेलवे सेक्शन में नेरगुंडी स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस (12551) बेंगलुरु से गुवाहाटी जा रही थी, जब यह हादसा हुआ।
अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। रेलवे की एक टीम स्थिति का आकलन करने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची है। दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल राहत ट्रेन को भी मौके पर भेजा गया है। अधिकारियों को अभी तक पटरी से उतरने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
रेलवे ने घटना के संबंध में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसका नंबर 8991124238 है। पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों का रूट्स बदल दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि 12822 धौली एक्सप्रेस, 12875 नीलाचल एक्सप्रेस और 22606 पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से डायवर्ट कर दिया गया।
पूर्वी तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे रविवार सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर मंगुली के पास निरगुंडी में पटरी से उतर गए।
उन्होंने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मिश्रा ने कहा, “हमने राहत कार्य शुरू कर दिया है। NDRF (केंद्रीय आपदा मोचन बल) तथा फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया है। एक राहत ट्रेन घटनास्थल पर भेजी गई है।”
उन्होंने कहा, “हमारे सीनियर अधिकारी और सहायक कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।” मिश्रा ने बताया कि हेल्पलाइन स्थापित की गई है। फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है।