सुर्रे (कनाडा), 8 अगस्त 2025 : कनाडा के सुर्रे शहर में स्थित लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के ‘Kap’s Cafe’ पर एक बार फिर गोलियों की बौछार हुई है। यह इस महीने दूसरी बार है जब इस कैफे को निशाना बनाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में करीब 25 गोलियों की आवाज साफ सुनी जा सकती है।
वीडियो में एक धमकी भरी आवाज भी सुनाई देती है, जिसमें कहा गया—
“हमने टारगेट को कॉल किया था, लेकिन उसने रिंग नहीं सुनी, इसलिए हमें एक्शन लेना पड़ा। अगली बार अगर नहीं सुना तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।”
गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
इस दुस्साहसी हमले की जिम्मेदारी दो कुख्यात आपराधिक गैंग—गोल्डी ढिल्लों गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग—ने सोशल मीडिया पर ली है। दोनों गैंग भारत में पहले से सक्रिय रहे हैं और उनकी जड़ें बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़ी हैं।
भारतीय खुफिया एजेंसियां और मुंबई पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई हैं, क्योंकि वीडियो में दी गई धमकी स्पष्ट रूप से भारत की ओर इशारा कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे अंतरराष्ट्रीय साजिश मानते हुए गंभीरता से लिया है।
पहली फायरिंग 10 जुलाई को, आतंकी संगठन ने ली थी जिम्मेदारी
Kap’s Cafe पर इससे पहले 10 जुलाई को फायरिंग की गई थी। उस वक्त कैफे में कुछ कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि कैफे की खिड़कियों पर दस से ज्यादा बुलेट होल्स मिले थे।
इस हमले की जिम्मेदारी Babbar Khalsa International (BKI) नामक प्रतिबंधित आतंकी संगठन ने ली थी। इसके आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर दावा किया था कि कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और संस्कृति का अपमान किया गया था।
गौरतलब है कि BKI को कनाडा सरकार ने भी आतंकवादी संगठन घोषित कर रखा है और हरजीत लड्डी भारत की NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है।
कैफे ने दिया जवाब: “हिंसा के आगे नहीं झुकेंगे”
फायरिंग के बाद Kap’s Cafe की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया:
“हम किसी भी प्रकार की धमकी या हिंसा के आगे नहीं झुकेंगे। हमारा उद्देश्य हमेशा से समुदाय के लिए एक सकारात्मक, स्वागतशील और गर्माहट से भरा माहौल बनाना रहा है और रहेगा।”
जांच जारी, सुरक्षा बढ़ी
कनाडा पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, भारत में भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ चुकी हैं। मुंबई में भी कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।