Kedarnath Dham Yatra 2025: सर्दियों में छह माह बंद रहने के बाद शुक्रवार (2 मई) सुबह केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए फिर खोल दिए गए। रुद्रप्रयाग जिले में 11 हजार फुट से अधिक की उंचाई पर स्थित 11वें ज्योतिर्लिंग के कपाट खुलने के मौके पर मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। ठंड के बावजूद अपार उत्साह से भरे श्रद्धालु ‘बम-बम भोले’ और ‘जय बाबा केदार’ के जयकारे लगा रहे थे।
इस मौके पर भिगवान शिव के धाम को देश-विदेश से मंगाए गए विभिन्न प्रकार के 108 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। यात्रा 139 कैमरों से निगरानी हो रही है। मंदिर के पास बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड भी तैनात है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद केदारनाथ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। उत्तराखंड के चार धामों में शामिल बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार को खुलेंगे। इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा की पूरी तरीके से विधिवत शुरुआत हो जाएगी। श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने के बाद वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी हैं।
श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की गई। हर साल सर्दियों में भीषण ठंड के कारण चारों धामों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं जो अगले साल अप्रैल-मई में दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते हैं। मंदिर के कपाट छह महीने के लिए खुले रहते हैं। इस दौरान देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु इन धामों के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। पिछले साल करीब 48 लाख श्रद्धालु हिमालयी धामों में पहुंचे।
सीएम धामी ने क्या कहा?
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुलने पर कहा, “मैं आप सभी का बाबा के इस पावन धाम पर स्वागत करता हूं और अभिनंदन करता हूं। आज वह शुभ घड़ी आ गई जिसका इंतजार हम सभी करते हैं। मुझे भी इस बार गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर वहां रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने आगे कहा, “आज से ठीक 2 दिन बाद भगवान बद्रीनाथ के दर्शन के लिए बद्रीनाथ मंदिर के कपाट भी खुलेंगे और यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी। यात्रा को इस बार पूरी तरह से व्यवस्थित करने के लिए बीते सालों के हमारे अनुभवों के आधार पर सभी प्रयास किए गए हैं… देश-दुनिया से यहां आने वाले हमारे सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो, सुरक्षित हो और उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए हमने 2024 की यात्रा संपन्न होते ही 2025 यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी थी।”
धामी ने कहा, “आज हमने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पूजा भी की है। आज आतंकवाद और अलगाववाद जैसे मुद्दे जो हमारे सामने हैं, बाबा हमारे प्रधानमंत्री को शक्ति देंगे और पहलगाम में ऐसी घटना करने वाले दुश्मनों, राक्षसों का खात्मा होगा।”
सीएम ने कहा, “आज बहुत अच्छा दिन है। हमारे प्रधानमंत्री बाबा के अनन्य भक्त हैं। उनके नाम से यहां हर बार पहली पूजा होती है। इस बार भी पूजा की गई है कि बाबा उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) देश का नेतृत्व लंबे समय तक करने की शक्ति दें… हमारा प्रयास है कि इस यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह यात्रा सरल हो। यहां पर नवनिर्माण और पुन:निर्माण का कार्य 2014 के बाद से शुरू हुआ है। 2013 की आपदा के बाद यह पूरा परिसर क्षतिग्रस्त हो गया था।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस नवनिर्माण और पुन:निर्माण के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का हमारा प्रयास है। पहलगाम आतंकी हमले पर उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से हमारे देश की सेना हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उचित समय पर उचित निर्णय जरूर लेगी।”