Kunal Kamra Row: बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने सोमवार को मुंबई के खार इलाके में यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के अंदर बने ‘द हैबिटैट’ स्टूडियो के कुछ हिस्सों को ध्वस्त कर दिया। यह वही जगह है जहां स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए एक विवादित वीडियो शूट किया था। कामरा ने अपने शो में शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर पुकारा और एक पैरोडी गीत गाया, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को स्टूडियो में तोड़फोड़ की। इस घटना ने सियासी और सामाजिक तूफान खड़ा कर दिया है।
BMC की कार्रवाई: हथौड़ों के साथ पहुंची टीम
सोमवार सुबह राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने BMC कमिश्नर भुशन गगरानी से बात की, जिसके बाद H-वेस्ट वार्ड के अधिकारियों को स्टूडियो की जांच के निर्देश दिए गए। BMC की टीम हथौड़ों के साथ परिसर में घुसी और अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया। सहायक आयुक्त विनायक विस्पुते ने बताया, “स्टूडियो मालिक ने दो होटलों के बीच अतिक्रमित जमीन पर अस्थायी शेड बनाए थे, जिन्हें हम हटा रहे हैं। इसके लिए नोटिस की जरूरत नहीं है।” उन्होंने कहा कि मकान के नक्शों की जांच जारी है और अगर और उल्लंघन मिले तो आगे की कार्रवाई होगी। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़, 12 को जमानत
कामरा के ‘गद्दार’ कमेंट से नाराज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार रात स्टूडियो में घुसकर तोड़फोड़ की थी। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें शिवसेना नेता राहुल एन कनाल भी शामिल थे। सोमवार को बांद्रा कोर्ट ने सभी आरोपियों को 15 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। राहुल कनाल ने जमानत के बाद कहा, “यह कानून हाथ में लेना नहीं, आत्मसम्मान की बात है। जब आपके बुजुर्गों या सम्मानित लोगों को निशाना बनाया जाता है, तो जवाब देना पड़ता है। यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। कुणाल जब भी मुंबई आएंगे, उन्हें शिवसेना स्टाइल में सबक सिखाया जाएगा।”
विवाद की जड़: ‘गद्दार’ कमेंट और पैरोडी
कुणाल कामरा ने अपने शो में एकनाथ शिंदे के 2022 में उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत को लेकर तंज कसा था। उन्होंने फिल्म दिल तो पागल है के गाने का पैरोडी वर्जन गाया, जिसमें शिंदे को ‘गद्दार’ कहकर पुकारा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए और स्टूडियो पर हमला बोल दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कामरा के बयान की निंदा की और माफी की मांग की। वहीं, उद्धव ठाकरे ने कहा कि कामरा ने कुछ गलत नहीं किया।
क्या होगा आगे?
इस घटना ने मुंबई में कानून-व्यवस्था और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। BMC की कार्रवाई और शिवसेना की धमकी के बाद कुणाल कामरा की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश जारी है। क्या यह विवाद और गहराएगा या शांत होगा? फैंस और критики अब अगले घटनाक्रम का इंतजार कर रहे हैं।