नई दिल्ली, 13 दिसम्बर, 2025. रेजिडेन्टिस वेलफेयर एसोसिएरशन, आरडब्लूए की ओर से केन्द्रीय सरकार के आवासीय परिसर लक्ष्मीबाई नगर स्थित पार्क में शनिवार सांय को खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजेता और प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को आरडब्लूए की ओर से टी शर्ट, योगामेट जैस उपयोगी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आरडब्लूए के प्रेसिडेन्ट राजेश मीणा ने बताया कि वार्षिक उत्सव के मुख्य समारोह तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन एरिया वेलफेयर ऑफिसर श्री रत्नेश भारती ने दीप प्रज्जवलित करते हुए किया। आएडब्लूए के वाईसप्रेसिडेन्ट् अजय प्रियदर्शी, सचिव बिमल गुप्ता, कोषाध्यक्ष सौमेन्द्रे मित्रा एवं अन्य ने शंखध्वनि और अभिलाषा प्रियदर्शी द्वारा सरस्वती वंदना ने इस उत्सव को प्रभावी बनाया।

आरडब्लूए के प्रेसिडेंट राजेश मीणा के नेतृत्व में आयोजित इस वार्षिक आयोजन के दौरान बैडमिन्टन, म्युज़िकल चेयर, फ्लैट रेस, फ्रॉग रेस, लेमन रेस, सतरंज और पेंटिंग जैसी रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इनमें लक्ष्मीबाई नगर कॉलोनी के बच्चें, युवा और व्यस्क लोगों ने उमंग और उत्साह से भाग लिया। साथ ही एकल व युगल गीत, नृत्य और बाध्ययंत्रों के साथ प्रस्तुतियों ने परिसर में रहने वाले केन्द्रीय कर्मियों को आनन्दित किया। दिनेश रावत और एकान्त भगत ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

इस अवसर पर स्वस्थ जीवन शैली को बढावा देने के लिए आयुष मंत्रालय की ओर से प्रतिभागियों को योगामेट देकर सम्माहनित किया गया। योग डाक विभाग की सेवा और सुविधाओं का लाभ उठाने और ऑंख जांच करवाने के लिए आरडब्लूाए कार्यालय में की गयी व्यंवस्थाऔ का भी केन्द्री य कर्मियों तथा उनके परिजनों ने लाभ उठाया।







