श्रीनाथ दीक्षित, वरिष्ठ संवाददाता, दिल्ली
आज की जेनरेशन है थोड़ी स्टाइलिश और थोड़ी ट्रैंडी! वो ट्राई करना चाहती है हर वो चीज़, जो उन्हें बना दें एकदम मॉडर्न और दे एक स्टाइलिश और ट्रैंडी लुक! और, ऐसे में अगर बात हो गर्ल्स की; तो, वो जमाना चाहतीं हैं अपने फ़्रैंड सर्किल में अपना एक अलग इम्प्रैशन! लेकिन, अगर ऐसे में अपनी संस्कृति और परंपरा को ध्यान में रखते हुए स्टाइलिश और ट्रैंडी दिखें; तो, फिर इससे बढ़िया बात और क्या हो सकती है!
ऐसे में अगर आप भी चाहतीं हैं कुछ ऐसी ही ड्रेसेस, जो बना दें आपको अपने ही सर्किल में एक यूनिक स्टाइल-आइकॉन! तो, आप ज़रूर ट्रॉई कर सकतीं हैं यह लॉन्ग-कुर्ते! आइए जानते हैं इन कुर्तों के और इन्हें कैरी करने के स्टाइल्स के बारे में:
लॉन्ग-कुर्तों का बढ़ता क्रेज़!
यूँ तो, आज की गर्ल्स को चाहिए एकदम ऐसे ऑउटफ़िट्स, जो उनके लुक्स के साथ-साथ उनकी फ़िगर को भी निखारें और सभी के बीच बना दें उन्हें एक अल्टीमेट स्टाइल दीवा! लेकिन, आज इन्हीं गर्ल्स की चॉइस में थोड़ा चेंज आता नज़र आ रहा है। आज इन्हीं गर्ल्स के बीच मॉडर्न दिखने के साथ-साथ ट्रेडिशनल दिखने का भी क्रेज़ ट्रैंड में है। भई! हो भी क्यों ना? आख़िर, उन्हें अपने फ़ैशनेबल दिखने की चाह को पूरा करने के साथ-साथ अपनी फ़ैमिली और कल्चर का भी तो, मान रखना ही है।

इसी सोच में आए चेंज के चलते वो मिनी और माइक्रो-मिनी स्कर्ट्स को सबसे ज़्यादा तवज्जो देने वाली गर्ल्स के बीच आज लॉन्ग-कुर्तों का क्रेज़ ज़ोर पकड़ता नज़र आ रहा है। यह कुर्ते ना सिर्फ़ दिखने में ट्रेडिशनल होते हैं; बल्कि, स्टाइल और लुक्स में भी किसी ट्रैंडी ड्रेस से कम नहीं होते! और, जहाँ तक बात है आपके लुक्स की; तो, उनमें यह ट्रैंडी कुर्ते चार चाँद लगा ही देंगे!
प्रॉइज़ में फ़िट और स्टाइल में सुपर-हिट!
यह ट्रेडिशनल और ट्रैंडी कुर्ते दिखने में जितने स्टाइलिश और मॉडर्न होते हैं, इनकी प्रॉइज़ रेंज भी उतनी ही किफ़ायती होती है। अगर आप भी चाहतीं हैं पॉर्टी में अपना एक अलग स्टाइल-स्टेटमेंट बनाना; तो, आप भी पा सकतीं हैं यह ट्रैंडी और स्टाइलिश कुर्ते सिर्फ़ रू. 900 से लेकर रू. 5,000 में। इसके अलावा कुर्ते पर किए गए अपनी पसंद के एम्ब्राॅयड्री और पैच वर्क के हिसाब से इन कुर्तों की प्रॉइज़ रेंज में डिफ़्रैंस आ जाता है।
मनमोहक कलर्स और डिज़ाइन्स के कारण यह कुर्ते आज की गर्ल्स के बीच एक ट्रैंडी फ़ैशन के रूप में काफ़ी चलन में हैं। इन कुर्तों को आप सिर्फ़ घर में ही नहीं; बल्कि, पार्टीज़, फ़ंक्शन्स, कॉलेज या फिर ऑफ़िस में भी कैरी-ऑन कर सकतीं हैं!
फ़ैब्रिक्स में भी है भरमार!
किसी भी ऑउटफ़िट के लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी होता है उसका फ़ैब्रिक! किसी भी ड्रैस या ऑउटफ़िट्स की क़ीमत और वैल्यू उनके फ़ैब्रिक्स पर ही टिकी होती है। ऐसे में आपके लिए भी सबसे ज़्यादा ज़रूरी यह हो जाता है कि आप अगर ख़रीदने जा रहीं हैं अपने लिए भी कोई अच्छी-सी ड्रीम-ड्रैस; तो, सबसे पहले उसका फ़ैब्रिक चैक करें कि उसमें आप कंफ़र्टेबल फ़ील कर रहीं हैं या नहीं! क्योंकि, फ़ैब्रिक्स को सिलेक्ट करने में की गई ज़रा-सी भी जल्दबाज़ी या असावधानी कर सकती है आपका पूरा मूड और पैसे ख़राब!
यह लॉन्ग-कुर्तों के लिए कॉटन, शिफ़ॉन, सिल्क, डूपियन सिल्क, जॉर्जेट और वूलन जैसे फ़ैब्रिक्स की वास्ट वैरॉयटीज़ अवेलेबल हैं। इन फै़ब्रिक्स को आप अपने कंफ़र्ट-ज़ोन के अनुसार ही सिलेक्ट करें!
सीज़न के अनुसार करें फ़ैब्रिक्स का सिलेक्शन!
किसी भी कपड़े या ड्रैस का सिलेक्शन करते समय सीज़न का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है। क्योंकि, जब बात आती है उन्हीं कपड़ों को पहनने की, तब आप सिर्फ़ पछताने के अलावा कुछ और नहीं करतीं और सिर्फ़ यही कहतीं हैं कि काश! मैंने उस समय फ़ैब्रिक पर ध्यान दिया होता; तो, मेरे यह पैसे वेस्ट ना हुए होते! देखा जाए; तो, यह होता है फ़ैब्रिक्स के बारे में आपकी नॉलेज में कमी होने के कारण!

तो, आगे से ध्यान रखें कि आप ऑउटफ़िट्स कौन-से सीज़न के लिए परचेस कर रहीं हैं। उदाहरणार्थ: अगर आप समर्स के लिए ऑउटफ़िट्स देख रहीं हैं; तो, आप कॉटन, शिफ़ॉन या जॉर्जेट फ़ैब्रिक्स ट्राई कर सकतीं हैं। लेकिन, अगर आप विंटर्स के लिए यह कुर्ते परचेस कर रहीं हैं; तो, इसमें आप सिल्क, डूपियन सिल्क और कॉटन के साथ लॉइट वूलन फ़ैब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकतीं हैं। इससे आप फ़ैशनेबल, ट्रैंडी और स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से भी बच सकेंगी!
आया ज़माना मिक्स एंड मैच का!
यूँ तो, आप बचपन से ही देखतीं आईं हैं कि आपकी मम्मी, दीदी, चाची, मामी और आप ख़ुद भी कुर्तों के साथ पजामा या फिर चूड़ीदार पजामी ही पहनतीं थीं। लेकिन, अब आप इन्हीं ट्रेडिशनल कुर्तों को थोड़ा ट्रैंडी लुक देने के लिए इन्हें जीन्स या फिर प्लॉज़ो-पैंट्स के साथ भी कैरी-ऑन कर सकतीं हैं! साथ ही इन कुर्तों को आप लॉन्ग स्कर्ट्स के साथ भी कैरी-ऑन कर सकतीं हैं!
बॉलीवुड में भी हैं हिट यह लॉन्ग-कुर्ते!
लॉन्ग-कुर्तों का चलन सिर्फ़ नॉर्मल गर्ल्स में ही फ़ेमस नहीं है; बल्कि, यह कुर्ते एश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन, कैटरीना कैफ़ और माधुरी दीक्षित जैसी बॉलीवुड की सुपर-स्टार्स के बीच भी अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं। बॉलीवुड की कई ऐसी फ़िल्म्स हैं, जिनमें यह सुपर-एक्ट्रेसेस लॉन्ग-कुर्तों को ही प्रोमोट करतीं नज़र आईं हैं। सिर्फ़ फ़िल्म्स में ही नहीं; बल्कि, कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड फ़ंक्शन्स में भी यह सुपर-स्टार्स अपनी भारतीय संस्कृति और सभ्यता का उदाहरण देते हुए अपनी ड्रैस के रूप में यह ट्रेडिशनल और ट्रैंडी लॉन्ग-कुर्ते ही कैरी करतीं नज़र आईं हैं। और, यही कारण है कि अपनी फ़ेवरिट सुपर-एक्ट्रेसेस के स्टाइल-स्टेटमेंट्स को फ़ॉलो करने और उनकी ही तरह अपने भी लुक्स निखारने के लिए आज गर्ल्स के बीच यह कुर्ते काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं।







