Lucknow Crime News Today: लखनऊ में गल्ले का सामान देने के लिए घर आई महिला दुकानदार को बंधक बना कर बीटेक छात्र द्वारा दुराचार किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप यह भी है कि उसने आपत्तिजनक हालत में युवती की अश्लील वीडियो और फोटो भी रिकार्ड कर ली। बाद में इन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह युवती का यौन शोषण करता रहा। सात साल से यौन प्रताड़ना झेल रही पीड़िता ने शादी करने का दबाव डाला।
आरोपित इसके लिए भी तैयार नहीं हुआ। युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय होने पर पोस्टर चिपकाने की धमकी देकर शादी तुड़वा दी। फिर परिवार की मर्जी से शादी करने की बात कही। एक मार्च 2025 को शादी की तारीख तय हुई। पर, आखिरी वक्त में आरोपित और उसका परिवार मुकर गया। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने चिनहट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सेमरा निवासी युवती घर में ही परचून की दुकान चलाती है। बीटेक छात्र अभिनन्दन मिश्रा अक्सर दुकान पर आता था। युवती उसे जानती थी। एक दिन युवती की दुकान पर आकर अभिनन्दन ने कुछ सामान नोट कराया था। उस समय दुकान पर भीड़ अधिक होने के चलते अभिनन्दन ने शाम को घर सामान पहुंचाने के लिए कहा था। जिसके लिए युवती ने हामी भर दी।
पीड़िता के मुताबिक गल्ले का सामान लेकर जब वह अभिनन्दन के घर पहुंची तो उसने सामान घर के रखने के बहाने से उसे अंदर बुला लिया। लेकिन जैसे ही वह घर के अंदर गई अभिनन्दन का दूसरा ही रूप देखने का मिला। वह जबरदस्ती पर उतर आया। उसने युवती को बंधक बना लिया और उसके साथ दुराचार किया। इस घटना के बाद आरोपी ने युवती को फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।