श्रीनाथ दीक्षित, वरिष्ठ संवाददाता, दिल्ली
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सैंटर फ़ॉर कल्चरल रिसोर्सेस एंड ट्रेनिंग के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय केंद्र पर 19 से 21 जनवरी – 2026 तक “विस्तार सेवा एवं सामुदायिक पुनर्निवेश कार्यक्रम” के अंतर्गत कॉटन कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय में विविध रचनात्मक एवं कौशल-आधारित गतिविधियों का सफ़ल आयोजन किया गया।
आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 350 विद्यार्थियों को मुखौटा निर्माण, अपशिष्ट सामग्री से शिल्प निर्माण, पुतला निर्माण, लोक चित्रकला तथा भारतीय भाषाओं में गीत गायन विषयों पर प्रायोगिक कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, जिससे उनमें रचनात्मकता, पर्यावरणीय चेतना तथा भारतीय पारंपरिक कलाओं के प्रति जागरूकता का सुदृढ़ विकास हुआ।












