Monsoon Updates: मॉनसून देश में फिर से एक्टिव हो गया है. खासकर उत्तर भारत में. उत्तर भारत इन दिनों मौसम की अधिक मार झेल रहा है. उत्तर भारत के विभिन्न राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. फिर चाहे वह उत्तर प्रदेश हो या फिर दिल्ली-एनसीआर या पंजाब. मौसम विभाग ने मंगलवार को सिक्किम और पश्चिम बंगाल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, एमपी-यूपी सहित 18 राज्यों में बारिश येलो अलर्ट जारी किया गया है. किसी भी प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
राजस्थान में मानसून ने इस बार 108 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साल 1917 के बाद सबसे अधिक बारिश इस सीजन हुई है. राज्य के 63 फीसदी बांध फुल हाे गए हैं. जैसलमेर और बाड़मेर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही और जालौर में सोमवार को जमकर बारिश हुई. जालौर में तेज बारिश की वजह से भारत माला एक्सप्रेस-वे पर कटाव हो गया और हाइवे का आधा हिस्सा बह गया है. डीग के एक गांव में दो मंजिला मकान ढह गया, जिसमें एक भाई-बहन की मौत हो गई. वहीं, मां सहित चार लोग घायल हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का सिलसिला जारी
उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ का सिलसिला जारी है. वर्तमान में करीब 48 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. 41 हजार हेक्टेयर से ज्यादा जमीन जलमग्न हो गई है. सोमवार दोपहर कन्नौज में भारी बारिश हुई, जिस वजह से 700 साल पुराने मकबरे की दीवार ढह गई. इसकी चपेट में आने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए. मलबे में पांच बाइकें भी दब गईं हैं.
उत्तर प्रदेश के आगरा में तेज बारिश के वजह से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है, जिस वजह से ताजमहल के करीब बहने वाली नदी का पानी अब ताजमहल की दीवारों तक पहुंच रहा है.
पंजाब के 23 जिलों में अब भी बाढ़
पंजाब के सभी 23 जिलों में अब भी बाढ़ है. नदियां, नालें और नहर सब उफान पर हैं. लुधियाना में हालात ज्यादा खराब हैं. राहत की बात है कि मौसम विभाग का कहना है कि आज पंजाब में बारिश नहीं होगी.
मध्यप्रदेश में 30 जिलों में बारिश का औसत फुल
मध्यप्रदेश में अब तक औसत 1049.02mm बारिश हो चुकी है, जिस वजह से भोपाल, ग्वालियर सहित 30 जिलों में बारिश का कोटा फुल हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे सितंबर में मानसून एक्टिव रहेगा. उम्मीद है कि प्रदेश में 10 इंच बारिश और हो सकती है.