Nicholas Pooran Retirement: टी20 इंटरनेशनल के ‘गेम चेंजर’ कहे जाने वाले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर फैंस और क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। पूरन ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट में इस फैसले की घोषणा की, जिससे उनकी चमकदार करियर का अंतरराष्ट्रीय अध्याय समाप्त हो गया।
पूरन, जिन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 106 T20I और 61 वनडे मैच खेले, अब केवल फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट तक सीमित रहेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “काफी सोच-विचार और आत्ममंथन के बाद मैंने यह कठिन निर्णय लिया है।”
टी20 का सितारा, जिसने अपनी धाक जमाई
निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 फॉर्मेट में जो मुकाम हासिल किया, वह किसी सपने से कम नहीं।
- 106 T20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने बनाए 2,275 रन,
- 23 अर्द्धशतक, 98 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
- 136.39 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को ध्वस्त किया।
टी20 में वह वेस्टइंडीज के सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में रिकॉर्ड कायम कर संन्यास ले रहे हैं।
वनडे में भी चमका बल्ला, लेकिन टी20 रहा असली मंच
वनडे में पूरन ने 61 मैचों में 1,983 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल हैं। बतौर विकेटकीपर उनके नाम 23 कैच और 2 स्टंपिंग भी दर्ज हैं। हालांकि, उनका असली जलवा टी20 में ही देखने को मिला, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट को कई मौकों पर अकेले दम पर मुकाबले जिताए।
कप्तानी का अनुभव और अचानक ब्रेक
पूरन ने वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी भी की और 30 मैचों में से 8 जीत दर्ज की। 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम के पहले दौर में बाहर होने के बाद उन्होंने कप्तानी से खुद को अलग कर लिया था।
हाल के महीनों में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय ड्यूटी से ब्रेक लिया और इंग्लैंड-आयरलैंड दौरे से भी बाहर रहे। अब, उसी ब्रेक के बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है।
भावुक विदाई – पूरन का इंस्टाग्राम संदेश
“मैरून जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और वेस्टइंडीज को रिप्रजेंट करना… यह सब मेरे लिए सम्मान की बात थी। मैं टीम के लिए जो कर सका, उसमें गर्व महसूस करता हूं।”
उन्होंने अपने फैंस, परिवार और साथियों का धन्यवाद भी किया और यह भी कहा कि “भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया हो, लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए मेरा प्यार हमेशा बना रहेगा।”
वेस्टइंडीज बोर्ड की प्रतिक्रिया
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पूरन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा: “निकोलस पूरन एक गेम चेंजर थे। उनके रिकॉर्ड और मैदान पर मौजूदगी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट पर अमिट छाप छोड़ी है। वह अपने प्रदर्शन और ऊर्जा के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।”
क्या IPL और फ्रेंचाइज़ी लीग्स में दिखेंगे पूरन?
संन्यास के ऐलान के बावजूद निकोलस पूरन के आईपीएल, सीपीएल और अन्य वैश्विक लीगों में खेलने की पूरी संभावना है। ऐसे में फैन्स अभी उन्हें मैदान पर खेलते देख सकेंगे, भले ही मैरून जर्सी में नहीं।