Asia Cup: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है. इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टी20 क्रिकेट में बल्लेबाज रनों की खूब बारिश करते हैं, लेकिन कुछ बल्ल्बाजों ने टी20 एशिया कप में बार-बार जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में डक पर आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza)
एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा के नाम है. उन्होंने 2016 एशिया कप में 5 मुकाबले खेले. इस दौरान मुर्तजा 3 बार जीरो पर आउट हुए. हालांकि वो एक गेंदबाज हैं, लेकिन फिर भी टी20 में जीरो पर आउट होना गेंदबाजों के लिए भी शर्मनाक रिकॉर्ड है.
चरित असलंका (Charith Asalanka)
श्रीलंका के ऑलराउंडर चरित असलंका इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. असलंका साल 2022 में एशिया कप के 4 पारियों में खेलते हुए 2 बार जीरो पर आउट हुए थे. टीम को उनसे बल्लेबाजी की भी उम्मीद रहती है, लेकिन उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.
पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. ऐसे तो आसिफ अपने लंबे-लंबे शॉट के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 2022 के एशिया कप में वो भी 2 बार जीरो पर आउट हुए थे.
कुशल मेडिंस (KusalMendis)
श्रीलंका के बल्लेबाज कुशल मेडिंस भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कुशल मेडिंस ने एशिया कप 2022 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए पूरे टूर्नामेंट में 155 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी वो 2 बार डक का शिकार हुआ थे.
निजाकत खान ( Nizakat Khan)
हांगकांग के ऑलराउंडर निजाकत खान भी एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में 2 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. पहली बार वो 2016 के टी20 एशिया कप में बिना खाता खोले आउट हुए थे. अब 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में डक का शिकार बने.
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इस लिस्ट में शामिल हैं. हार्दिक भी एशिया कप में अब तक 2 बार जीरो पर पवेलियन लौट चुके हैं. हालांकि हार्दिक ने कई मौके पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर भारत को जीत दिलाई है.