ऑपरेशन मुस्कान टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए हिमाचल के लापता हुए बालक को परिजनों से मिलाया। पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में गुम हुए या खोए हुए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में।
न्यूज़ डेस्क
यह बालक दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को अपना ग्रह बाल गृह पहाड़गंज नई दिल्ली में मिला बालक दिनांक 15 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिलने पर परिजनों का संपर्क सूत्र सही पता नहीं बता पाने के कारण माननीय किशोर न्याय बोर्ड तृतीय नई दिल्ली के आदेश के अनुपालन में अपना ग्रह बाल गृह पहाड़गंज नई दिल्ली आया था बालक से शालीनता पूर्वक पूछताछ की गई तो उसने अपने माता- पिता का नाम मेरा गांव रेहन हिमाचल है बताया और अधिक जानकारी की गई तो उसने कोई जानकारी होना नहीं बताया। गूगल मैप से ग्राम रेहन को सर्च किया गया तो ग्राम रेहन जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में प्रदर्शित हो रहा है ग्राम रेहन मैं छोटा सा बाजार प्रदर्शित हो रहा है जिसमे कुछ दुकान प्रदर्शित हो रही है जिन पर मोबाइल नंबर अंकित है कई दुकानों पर लिखे मो पर संपर्क किया पर कोई जानकारी न हो सकी फिर लैपटॉप रिपेयर सेंटर पर अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल की गई और बालक के बारे में बातचीत की गई तो उन्होने गांव के एक लड़के का मोबाइल नंबर दिया उक्त मोबाइल पर वार्ता की गई और बालक बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने ग्राम प्रधान का मोबाइल नंबर दिया।
उक्त मोबाइल नंबर पर वार्ता की तो उन्होने एक मो न दिया तो बालक की चाची व पिता से बात हुई बालक के बारे में जानकारी दी गई तो उसके पिता ने बताया कि मैं अपने पुत्र को आदेश पुरी महाराज को दे दिया था और वहीं इसकी धार्मिक शिक्षा दीक्षा का बंदोबस्त कर रहे हैं और मेरा बेटा आदेश पुरी पुत्र थूराराम निवासी पनियाला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के यहां शिव शक्ति आश्रम तपोभूमि पनियाला इंदौर जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश रहता है मैं आपको आदेश पुरी का मोबाइल नंबर दे रहा हूं तत्पश्चात आदेश पुरी महाराज की मोबाइल नंबर पर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि राजेश का बेटा जिसकी उम्र करीब 11 वर्ष है हमारे यहां रहकर शिक्षा दीक्षा प्राप्त करता है हम बालक को लेकर वृंदावन गए थे वहीं से सामान खरीदने की कहकर वह कही चला गया था और गुम हो गया था हम दिनांक 08.10.2024 को वृंदावन गए थे मैंने इसको आसपास काफी तलास किया था मैंने 112 नंबर पर अभी सूचना दी एवं थाना वृंदावन में भी मौखिक रूप से सूचना दी थी लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी थी उसके बाद हम 14 अक्टूबर 2024 को वृंदावन से वापस अपने आश्रम हिमाचल आ गए थे और उसको ढूंढ रहे थे सूचना पाकर बालक के पिता व बाबा आदेश पुरी अपना ग्रह बाल गृह पहाड़गंज नई दिल्ली उपस्थित आए बालक के पिता को वह बालक को किशोर न्याय बोर्ड तृतीय नई दिल्ली के समस्त प्रस्तुत किया गया न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड तृतीय नई दिल्ली के आदेश के अनुपालन में बालक समीर को उसके पिता को नियमानुसार सुपुर्द किया गया। बालक के परिजनों ने ऑपरेशन मुस्कान टीम की भूरि-भूरि प्रसंशा की तथा बार-बार धन्यवाद दिया ।