पाकिस्तान में शुक्रवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई। झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 2 बजकर 39 मिनट (भारतीय समयानुसार 3:09 AM) पर आए, जिससे देश के कई उत्तरी क्षेत्रों में हलचल मच गई। फिलहाल किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
कहां था भूकंप का केंद्र
NCS ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र 36.12° उत्तरी अक्षांश और 71.51° पूर्वी देशांतर पर, जमीन से लगभग 135 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। यह इलाका पाकिस्तान–अफगानिस्तान सीमा के करीब पहाड़ी क्षेत्र है, जहां लगातार भूकंप आने का इतिहास रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक गहराई में आए भूकंप से बड़े नुकसान की संभावना कम होती है, क्योंकि ऊर्जा सतह तक पहुंचने से पहले ही काफी हद तक नष्ट हो जाती है।
क्यों भूकंप के लिए इतना संवेदनशील है पाकिस्तान
पाकिस्तान दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय ज़ोन में स्थित है। यहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के लगातार टकराव से क्षेत्र में भूकंप का खतरा स्थायी रूप से बना रहता है। यही टकराव हिमालय को ऊपर उठाता है और पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा उत्तरी भारत में बार-बार भूकंप आने का कारण भी यही भूगर्भीय गतिविधि है।
बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और गिलगित-बाल्टिस्तान जैसे क्षेत्र सीधे प्लेट सीमा पर स्थित हैं। यहां मध्यम से तेज झटके अक्सर महसूस किए जाते हैं। वहीं, सिंध और पंजाब क्षेत्र भी खतरे से पूरी तरह मुक्त नहीं हैं, हालांकि इन इलाकों में भूकंप की तीव्रता आमतौर पर कम होती है।








