वैशाली जिले के पातेपुर के दुर्गेश चौधरी ने अपने दादा स्व. पवन कुमार चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर दो जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीनें दीं। कार्यक्रम में राजीव शर्मा और ज्योति शर्मा भी मौजूद रहे।
वैशाली जिले के पातेपुर निवासी दुर्गेश चौधरी ने अपने दादा, स्वर्गीय पवन कुमार चौधरी की दूसरी पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लिया। गुजरात में रहकर रोज़ी-रोटी कमाने वाले दुर्गेश भले ही पातेपुर से दूर हैं, लेकिन उनका दिल हमेशा अपने गांव और जरूरतमंदों के लिए धड़कता है।
फोन पर जताई मदद की इच्छा
दुर्गेश चौधरी ने एक दिन फोन कर बताया, “भइया, आप अच्छा काम कर रहे हैं, मेरी तरफ़ से दो सिलाई मशीनें किसी जरूरतमंद को दे दीजिए।” इसी पहल के तहत बुधवार को पटना की रहने वाली गायत्री देवी और नीलम देवी को सिलाई मशीनें दी गईं। दोनों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गईं।
मौके पर रही खास उपस्थिति
इस अवसर पर श्री राजीव शर्मा और श्रीमती ज्योति शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने एक ही संकल्प लिया—अपने आसपास के जरूरतमंदों को खोजकर उनके जीवन में बदलाव लाना और मानवता का सही फर्ज निभाना।