Patna Minor Suicide: बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद शर्मनाक और दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 5वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने कथित तौर पर सरकारी स्कूल के टॉयलेट में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद बवाल खड़ा हो गया. गुस्साए परिजन थाने में घुस आए और पुलिस के साथ मारपीट की. पूरा मामला चितकोहरा कन्या मध्य विद्यालय का है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 12 वर्षीय छात्रा दमडीया की रहने वाली है. वो कक्षा 5 की छात्रा है. गंभीर रूप से झुलसी छात्रा की PMCH में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद स्कूल परिसर में हंगामा खड़ा हो गया और गुस्साए परिजनों व स्थानीय लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की. पुलिस के साथ भी मारपीट की, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को किसी तरह से काबू करने की कोशिश की, वहीं सेंट्रल SP दीक्षा भी घटनास्थल पर मौजूद रहीं. बाथरूम से केरोसीन का डिब्बा भी बरामद होने की जानकारी आ रही है, जिसे जांच के लिए FSL टीम ने कब्जे में लिया है.
इसके अलावा स्थानीय लोगों ने स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है यहां के हालात बच्चियों के लिए सही नहीं है. लड़की की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. पड़ोसियों ने दावा किया कि बच्ची आत्महत्या नहीं कर सकती, उसे जलाया गया है. उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाया है. साथ ही स्कूल के आसपास नशे की गतिविधियों को लेकर शिकायतें देखने को मिली हैं.
इस घटना को लेकर सिटी एसपी दीक्षा ने मीडिया से बात की और बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले को लेकर जांच शुरू हो चुकी है. इस घटना के पीछे किसका हाथ है यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्रा के परिजनों से भी बातचीत की जा रही है. शुरुआती जांच के मुताबिक पीड़िता ने स्कूल के बाथरूम में क्यों और कैसे आग लगाई इन सब के बारे में पता लगाया जा रहा है. वहीं, जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम ने बाथरूम से केरोसिन का बोतल बरामद किया है और उसका टेस्ट किया जा रहा है.
स्कूल के शिक्षक का कहना है कि बुधवार मॉर्निंग असेंबली के बाद सुबह 10 बजे एक छात्रा ने शिक्षकों को जानकारी दी कि बाथरूम में आग लगी है. शिक्षकों को कहना है कि पांचवी की एक लड़की ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली.