Bihar crime news: पटना – बिहार की राजधानी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने प्रॉपर्टी विवाद में अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी। मृतक की पहचान अजीत कुमार (50) के रूप में हुई है, जो कि एक निजी स्कूल के संचालक थे। पुलिस ने मामले में पत्नी रीता देवी (43) और एक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सुपारी किलर अभी फरार है।
10 लाख की सुपारी, 3 लाख एडवांस
सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रीता देवी ने अपने पति अजीत कुमार की हत्या के लिए 10 लाख रुपये में सुपारी दी थी, जिसमें से 3 लाख रुपये की एडवांस पेमेंट पहले ही कर दी गई थी। बाकी की रकम हत्या के बाद देने की योजना थी। हत्या की साजिश में कुल पाँच लोग शामिल थे।
हत्या के बाद गुमराह करने की कोशिश
हत्या के तुरंत बाद पत्नी रीता देवी ने खगौल थाना में अपने पहले पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई, जिससे पुलिस की जांच भटक जाए। लेकिन मृतक अजीत के भाई ने रीता पर ही साजिश रचने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदली और रीता की साजिश का पर्दाफाश हुआ।
स्कूल से लौटते वक्त मारी गई गोली
घटना 6 जुलाई (रविवार रात) की है। अजीत कुमार लेखा नगर स्थित आरएन सिन्हा स्कूल से स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। तभी सगुना-खगौल रोड के पास अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली लगने के बाद उनकी स्कूटी करीब 10 फीट दूर जा गिरी।
प्रॉपर्टी विवाद और दूसरी शादी बना हत्या की वजह
करीब 15 साल पहले अजीत ने रीता देवी से दूसरी शादी की थी। रीता पहले से शादीशुदा थी और उसका एक बेटा अपने पूर्व पति के साथ रहता है। इस दूसरी शादी से अजीत का अपने परिवार से विवाद चल रहा था। पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी को लेकर दंपती के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और इसी तनाव में हत्या की साजिश रची गई।
शूटर फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस ने इस मामले में रीता देवी और उसके सहयोगी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य शूटर अभी फरार है, जिसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।