Qatar Amir To Visit India: कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी, भारत दौरे पर राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं उनका स्वागत करने खुद पीएम मोदी, एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का स्वागत करने खुद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
बता दें कि कतर के अमीर शेख 17-18 फरवरी को भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान वे विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे।
वहीं कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के भारतीय दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ‘उनकी यात्रा हमारी बढ़ती बहुआयामी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी। उनके साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिनिमंडल भी भारत आया है, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल शामिल है।’ कतर अमीर 17-18 फरवरी को भारत के राजकीय दौरे पर आए हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
भारत का दोस्त रहा है कतर
बता दें कि कतर भारत का पुराना दोस्त रहा है। पिछले साल कतर का एक फैसला भारत में काफी चर्चा का विषय बना था। कतर की कोर्ट ने भारत के 8 पूर्व नौसैनिकों की फांसी की सजा दी थी। हांलाकि भारत के बातचीत के बाद ये सजा कैद में बदल दी गई थी और फिर इसके बाद ये सभी नौसैनिक भारत लौट आए थे। इस दौरान पीएम मोदी और कतर के अमीर के एक मौके पर मुलाकात भी हुई थी और तब पीएम मोदी ने कतर के अमीर से भारतीयों का हालचाल भी पूछा था।