PM Modi Rajasthan Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार राजस्थान के दौरे पर जा रहे हैं. जहां वह बीकानेर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
सबसे पहले पीएम मोदी बीकानेर के प्रसिद्ध करणी माता मंदिर पहुंचेंगे. जहां वह दर्शन करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह राजस्थान और देश को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे.
रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन
पीएम मोदी अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान गुरुवार सुबह 11.30 बजे देशनोक में बने अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जहां से वह 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे.