Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा की उभरती हुई टेनिस स्टार राधिका यादव की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। 10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर-57 में पिता दीपक यादव ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब इस केस में आरोपी की जमकर दौलत और सोशल इमेज की परतें खुलने लगी हैं।
दीपक यादव के पास आलीशान फार्महाउस और करोड़ों की संपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक यादव गुरुग्राम के रईसों में शुमार हैं। उनके पास न सिर्फ एक भव्य फार्महाउस है, बल्कि कई अन्य रिहायशी और व्यावसायिक संपत्तियां भी हैं जिन्हें किराये पर दिया गया है। हर महीने दीपक को करीब 15 से 17 लाख रुपये का किराया आता है।
एक करीबी परिचित ने मीडिया को बताया—“गांव में हर कोई जानता है कि दीपक कितना अमीर है। उसके पास आलीशान गाड़ियाँ हैं, फार्महाउस है और राधिका पर उसने करोड़ों खर्च किए थे।”
बेटी से प्यार करता था, फिर क्यों उठाया ऐसा कदम?
दीपक यादव के परिचितों का कहना है कि वे शालीन और बेटी से बेहद प्यार करने वाले पिता थे। उन्होंने बताया कि दीपक ने राधिका के टेनिस करियर के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी। राधिका के लिए 2 लाख रुपये तक के टेनिस रैकेट, महंगे कोच, अकादमी — हर चीज़ का इंतजाम किया गया था। “दीपक बेटी के पैसों पर नहीं पलता था। उल्टा उसने अपनी जमा-पूंजी राधिका पर लगा दी थी,” — परिचित
राधिका बनना चाहती थी सोशल मीडिया स्टार, पिता को नहीं था मंजूर?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राधिका सिर्फ टेनिस खिलाड़ी नहीं थी — वह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना चाहती थी। वह एल्विश यादव को रोल मॉडल मानती थी और रील्स बनाना शुरू कर चुकी थी। पिता दीपक को यह बात सामाजिक आलोचना और “बेटी की कमाई खाने” के तानों की वजह से चुभ रही थी।
संभवतः “सम्मान और इज्जत” के झूठे दंभ ने ली बेटी की जान
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि राधिका की टेनिस अकादमी अच्छी कमाई कर रही थी। दीपक को समाज में लोग ताने मारते थे कि “बेटी की कमाई खा रहा है।” इससे गुस्से में आकर दीपक ने राधिका से विवाद किया और अपनी लाइसेंसी .32 बोर रिवॉल्वर से 4 गोलियां सीने में उतार दीं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली सच्चाई
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि राधिका को सीने में 4 गोलियां मारी गई थीं, जो कि पिता दीपक के उस बयान से अलग है जिसमें उसने पीछे से गोली मारने की बात कही थी। फॉरेंसिक जांच जारी है।
एक राज्य स्तरीय खिलाड़ी, जिसका सपना था दुनिया में नाम कमाना
राधिका यादव हरियाणा की होनहार टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने कई राज्य स्तरीय मेडल जीते थे। अपने पिता से वादा किया था कि वो सोशल मीडिया से भी पैसा कमाएगी और उनका नाम रोशन करेगी। लेकिन सपना अधूरा रह गया।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। अब मामले की गहन जांच हो रही है, और यह भी देखा जा रहा है कि क्या यह एक पूर्व नियोजित हत्या थी या गुस्से में उठाया गया आत्मघाती कदम।