Radhika Yadav Murder: हरियाणा की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिससे पिता दीपक यादव के दावों की सच्चाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका की छाती पर 4 गोलियां मारी गई थीं, जबकि आरोपी पिता ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया था कि उसने बेटी को पीछे से गोली मारी थी।
डॉक्टर का खुलासा: सभी गोलियां सीने में लगी थीं
सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम बोर्ड के सदस्य और सर्जन डॉ. दीपक माथुर ने ‘आज तक’ से बात करते हुए बताया, “राधिका को चार गोलियां मारी गई थीं, और सभी गोली के निशान उसके सीने पर पाए गए हैं। गोलियों को निकालकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।”
पिता का दावा और पोस्टमार्टम का विरोधाभास
पुलिस की दर्ज एफआईआर में आरोपी पिता दीपक यादव ने दावा किया था कि उसने अपनी बेटी को पीछे से गोली मारी थी। इस दावे का उसके भाई कुलदीप यादव ने भी समर्थन किया था। कुलदीप के अनुसार, घटना के वक्त राधिका किचन में खाना बना रही थी, और तभी दीपक ने तीन गोली चलाई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि सभी गोलियां सामने से दागी गई थीं, जिससे पुलिस को संदेह है कि हत्या की योजना और दिशा में छिपी कोई और सच्चाई हो सकती है।
पुलिस हिरासत में भेजा गया पिता
घटना 10 जुलाई की है, जब गुरुग्राम के सेक्टर-57 में रहने वाले दीपक यादव ने अपनी 25 वर्षीय बेटी राधिका यादव की लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी थी। घायल राधिका को परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट ने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
कौन थी राधिका यादव?
राधिका यादव हरियाणा की राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने कई टूर्नामेंटों में मेडल जीते थे और सोशल मीडिया पर भी खासी सक्रियता थी। कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम रील्स बनाने की आदत को लेकर पिता नाराज़ था, जो कि हत्या की एक बड़ी वजह हो सकती है।