Rahul Gandhi Bail: सेना पर कथित टिप्पणी को लेकर लखनऊ कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे राहुल गांधी को मानहानि मामले में जमानत मिल गई है। जानिए क्या था पूरा विवाद और कोर्ट का रुख।
Rahul Gandhi Bail: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मंगलवार को लखनऊ की MP-MLA स्पेशल कोर्ट से मानहानि मामले में जमानत मिल गई। यह मामला 2022 में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर की गई कथित टिप्पणी से जुड़ा है।
कोर्ट में पेश हुए राहुल, सरेंडर के बाद तुरंत मिली जमानत
मंगलवार सुबह राहुल गांधी खुद लखनऊ कोर्ट में पेश हुए और औपचारिक रूप से सरेंडर किया। इसके बाद उनके वकील ने जमानत याचिका दायर की जिसे कोर्ट ने तुरंत स्वीकार कर लिया। अदालत ने उन्हें 20-20 हजार रुपये की दो जमानतें भरने के बाद रिहा कर दिया।
सेना पर टिप्पणी बनी विवाद की जड़
यह मामला उस बयान से जुड़ा है जो राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था। आरोप है कि उन्होंने भारतीय सेना की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई और सैनिकों के मनोबल पर नकारात्मक असर पड़ा।
इसी टिप्पणी को लेकर बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई थी।
कोर्ट ने पहले ही माना था बयान आपत्तिजनक
लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने इस मामले को प्रथम दृष्टया मानहानि की श्रेणी में आने वाला माना और राहुल गांधी को तलब किया था।
राहुल गांधी ने मंगलवार को कोर्ट में पेश होकर कानूनी प्रक्रिया का पालन किया, जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी गई।