नई दिल्ली, 7 अगस्त 2025: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के आवास पर गुरुवार रात INDIA गठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में देशभर के विपक्षी दलों के करीब 50 नेताओं ने हिस्सा लिया और चुनावी धांधली के खिलाफ एकजुटता दिखाई।
बैठक की सबसे अहम बात यह रही कि राहुल गांधी ने गठबंधन नेताओं के सामने एक विस्तारपूर्ण प्रेजेंटेशन दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि किस प्रकार चुनाव आयोग और केंद्र सरकार की मिलीभगत से चुनाव प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ियां की गईं। उन्होंने इस तथाकथित धांधली को लेकर सबूतों के साथ अपना पक्ष रखा।
SIR पर विरोध और सड़क से संसद तक संघर्ष का ऐलान
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के नाम पर मतदाताओं को सूची से हटाए जाने के मामले को संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह उठाया जाएगा। राहुल गांधी ने दो टूक कहा कि बिहार में इस मुद्दे को राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के साथ मिलकर पूरे ज़ोर-शोर से उठाया जाएगा।
17 अगस्त से राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’, रोहतास से होगी शुरुआत
बैठक के दौरान राहुल गांधी ने यह भी ऐलान किया कि वह आगामी 17 अगस्त से बिहार के रोहतास जिले से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। यह यात्रा 15 दिनों तक चलेगी और इसका समापन पटना में एक बड़ी रैली के रूप में होगा।
इस यात्रा का उद्देश्य SIR के माध्यम से कथित रूप से मतदाताओं को उनके अधिकारों से वंचित किए जाने के मामलों को उजागर करना है। यह अभियान लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए बताया जा रहा है।
तेजस्वी यादव और सभी विपक्षी नेता होंगे शामिल
यात्रा के दौरान बिहार में INDIA गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में भाग लेंगे। इस अभियान को विपक्षी एकता को मजबूत करने के रूप में भी देखा जा रहा है।
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद, कौन रहा गायब
बैठक में TMC के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी कांग्रेस के लिए राहत की बात रही। हालांकि आम आदमी पार्टी (AAP) इस बैठक से दूरी बनाए रखी, जिससे विपक्षी एकता पर कुछ सवाल उठे हैं। फिर भी कुल मिलाकर बैठक में 25 दलों की भागीदारी रही, जो INDIA गठबंधन की व्यापकता को दर्शाती है।