कड़वा सत्य डेस्क
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर सभी दल के नेता ताबातोड़ प्रचार में जुटे हुए हैं। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए कांग्रेस ने भी बिहार में अपनी ताकत झोंक दी है। एक तरफ जहां रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में चुनाव में प्रचार किया तो सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी बिहार आ रहे हैं। राहुल गांधी बिहार में तीन चुनावी सभाएं करेंगे और इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
राहुल गांधी पटना साहिब, पाटलिपुत्र और भोजपुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। राहुल गांधी पटना पहुंचेगे और वहां से वे बख्तियारपुर जायेंगे जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। बख्तियारपुर के बाद राहुल गांधी पालीगंज में पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे। फिर राहुल गांधी भोजपुर में माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। बिहार में चुनावी सभा के दौरान उनके साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मौजूद रहेंगे।