Indian Railway Apprentice Apply Online: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अप्रेंटिस के 1007 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती नागपुर डिवीजन और वर्कशॉप मोतीबाग में विभिन्न ट्रेड्स जैसे फिटर, कारपेंटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, पेंटर और वायरमैन के लिए निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर 4 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में बिना लिखित परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा। आइए जानते हैं शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और स्टाइपेंड की पूरी डिटेल।
Railway Apprentice Recruitment 2025: कुल रिक्तियां
- कुल पद: 1007
नागपुर डिवीजन: 919 पद - वर्कशॉप मोतीबाग: 88 पद
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
- शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) की डिग्री होना जरूरी है।
- आयु सीमा: न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष (4 मई 2025 तक)। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
आवेदन कैसे करें (How to Apply Online)
रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Railway Apprentice Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन करें। पंजीकरण संख्या और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।
- लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें।
- 10वीं मार्कशीट, ITI सर्टिफिकेट, फोटो और सिग्नेचर जैसे दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का भुगतान करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
- फॉर्म सबमिट होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
- आवेदन की अंतिम तिथि: 4 मई 2025
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा और ITI कोर्स में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार होगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम चयन के बाद ट्रेनिंग शुरू होगी।
स्टाइपेंड (Railway Apprentice Salary)
चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग अवधि के दौरान मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा। SECR के नोटिफिकेशन के अनुसार:
- 2 साल के ITI कोर्स वालों को: 8,050 रुपये प्रति माह
- 1 साल के ITI कोर्स वालों को: 7,700 रुपये प्रति माह
क्यों है यह भर्ती खास?
- बिना परीक्षा के नौकरी का मौका।
- रेलवे जैसे प्रतिष्ठित सरकारी विभाग में करियर शुरू करने का अवसर।
- ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड और अनुभव दोनों हासिल होंगे।
अगर आप रेलवे में अप्रेंटिस बनने के इच्छुक हैं, तो बिना देर किए आवेदन करें। आवेदन से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। यह आपके करियर की शुरुआत का एक शानदार मौका हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए secr.indianrailways.gov.in पर विजिट करें।