Raipur Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज तड़के बड़ा हादसा हो गया। रायपुर-बलौदाबाज़ार हाईवे पर खरोरा के पास ट्रक और ट्रेलर की टक्कर की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 12 अन्य लोग घायल हुए हैं। जिन्हें तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और एसपी लाल उमेद सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों के इलाज की निगरानी की और मौके का जायजा लिया।
छठी प्रोग्राम से लौट रहे थे लोग
रायपुर के एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि कुछ लोग चटौद गांव से बाना बनारसी एक छठी प्रोग्राम में शामिल होने के लिए गए थे। जहां से वापस लौटते समय लोगों से भरे ट्रक की ट्रेलर से टक्कर हो गई। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल अस्पताल (मेकाहारा) लाया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
धरसीवा और आरंग विधायक अस्पताल पहुंचे
इस भीषण हादसे की सूचना पाकर धरसीवा विधायक अनुज शर्मा और आरंग विधायक खुशवंत साहेब भी मेकाहारा अस्पताल पहुँचे। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के निर्देश दिए। घायलों में से कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।