Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मॉनसून का रौद्र रूप एक बार फिर सामने आया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 25 ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें से झालावाड़, बारां और कोटा जैसे तीन ज़िलों में ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया गया है, जहां 205 मिमी. यानी 8 इंच से अधिक वर्षा का अनुमान है।
बारिश की तीव्रता को देखते हुए राज्य सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है और जिला प्रशासन को अलर्ट मोड में रखा गया है। इन जिलों में स्कूल बंद करने, निचले इलाकों से लोगों को हटाने और आपात राहत दलों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
झालावाड़, बारां और कोटा में रेड अलर्ट
IMD के अनुसार इन जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन से संपर्क करें।
नागौर, पाली, भीलवाड़ा और जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट
इन जिलों में अगले 3 घंटों के भीतर भारी बारिश की आशंका जताई गई है। तेज़ हवाओं के साथ बारिश का यह सिलसिला शहरों की रफ्तार पर ब्रेक लगा सकता है। पाली और जोधपुर जैसे इलाके पहले से ही जलभराव से जूझ रहे हैं।
25 जिलों में येलो अलर्ट – मेघगर्जना और मध्यम बारिश की चेतावनी
IMD ने जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझनूं, सीकर, बूंदी, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है।
साइक्लोन से बिगड़ सकता है मौसम का मिज़ाज
IMD ने बताया है कि एक नया साइक्लोनिक सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश में 5.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है, जो अब धीरे-धीरे राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। इसके असर से आगामी दिनों में बारिश और तेज़ हो सकती है, जिससे नदियों में उफान और शहरी इलाकों में जलभराव की स्थिति और गंभीर हो सकती है।
पिछले 24 घंटे में कहां-कहां हुई बारिश?
झालावाड़ के मनोहर थाना इलाके में सबसे ज्यादा 115 मिमी. बारिश दर्ज की गई। अजमेर और पाली में भारी बारिश के कारण कॉलोनियों में जलभराव और सड़कें जलाशयों में तब्दील हो गईं।