RussiaUkraineWar: यूक्रेन की राजधानी कीव एक बार फिर दहशत से भर गई। रूस ने देर रात अब तक का सबसे बड़ा हमला किया, जिसमें 598 ड्रोन और 31 मिसाइलें दागी गईं। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इस हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों में 2 साल का मासूम और 17 साल का किशोर भी था। इसके अलावा 10 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
रूसी सेना का कहना है कि उसने सैन्य-औद्योगिक ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाया है। लेकिन यूक्रेनी अधिकारियों का आरोप है कि ज्यादातर हमले आम रिहायशी इलाकों पर किए गए। कई बहुमंजिला इमारतें पूरी तरह ढह गईं, जबकि एक किंडरगार्टन, शॉपिंग सेंटर, यूरोपीय संघ का दफ्तर और ब्रिटिश काउंसिल की बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गईं।
राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस हमले को जानबूझकर नागरिकों की हत्या करार दिया। उन्होंने कहा, “रूस बातचीत की बजाय बैलिस्टिक मिसाइलें चुन रहा है। यह हमला उन सभी लोगों के लिए जवाब है जो सीजफायर और कूटनीति की बात कर रहे थे।” रातभर नौ घंटे तक एयर रेड सायरन बजते रहे। करीब 500 रेस्क्यू वर्कर्स और 1000 पुलिसकर्मी राहत कार्य में लगे रहे। आग बुझाने के लिए आपातकालीन विमान भी उतारे गए।
यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयन ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीयर स्टार्मर ने रूस पर बच्चों और आम नागरिकों की हत्या का आरोप लगाया। यूरोपीय संघ ने इस हमले को लेकर ब्रसेल्स में रूसी राजदूत को तलब किया है।
कीव के स्थानीय निवासी एक बार फिर मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने को मजबूर हुए। एक चश्मदीद ने बताया कि विस्फोट के बाद उसकी इमारत की छत उड़ गई और चार मंजिलें ध्वस्त हो गईं। उसकी पत्नी अब तक लापता है।
यह हमला ऐसे समय हुआ है जब हाल ही में अमेरिका और रूस के बीच शांति वार्ता की कोशिशें हुई थीं। लेकिन अब हालात और खराब होते दिख रहे हैं। रूसी सेना ने दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन के दो और गांवों पर कब्जा कर लिया है, जबकि यूक्रेनी सेना लगातार दबाव झेल रही है।