Russia–Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति Vladimir Putin के आधिकारिक आवास पर ड्रोन हमला किया। हालांकि, यूक्रेनी राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।
मामले पर व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी Karoline Leavitt ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की पुतिन के साथ यूक्रेन मुद्दे पर “पॉजिटिव” बातचीत हुई है।
ट्रंप ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट्स में पुतिन के सहयोगी Yuri Ushakov के हवाले से बताया गया कि पुतिन के आवास पर हमले की जानकारी से ट्रंप हैरान हुए और उन्होंने यूक्रेन के खिलाफ नाराज़गी जताई। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने फोन पर कहा कि “भगवान का शुक्र है कि हमने यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें नहीं दीं।” उशाकोव के अनुसार, ट्रंप ने ऐसी “पागलपन भरी कार्रवाई” की कल्पना भी नहीं की थी।
रूस का रुख
रूस ने इस कथित हमले को आतंकवाद करार दिया है। उशाकोव के मुताबिक, पुतिन ने ट्रंप से बातचीत में यूक्रेन में स्थायी शांति के लिए अमेरिकी सहयोग की बात कही, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि इस हमले को अनदेखा नहीं किया जा सकता और मॉस्को इसका जवाब देगा।
यूक्रेन का खंडन
जेलेंस्की ने पुतिन के आधिकारिक आवास पर हमले के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि रूस अमेरिका और यूक्रेन के बीच चल रही शांति कोशिशों को खतरे में डालना चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मॉस्को कीव के सरकारी आवास पर हमले का बहाना तलाश रहा है।
ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात
रविवार को फ्लोरिडा में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात हुई थी। बैठक के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि रूस–यूक्रेन के बीच शांति समझौते का करीब 90% हिस्सा तैयार है। हालांकि, डोनबास को लेकर मतभेद बने हुए हैं—रूस डोनबास को अपना हिस्सा मानता है, जबकि यूक्रेन अपनी जमीन छोड़ने को तैयार नहीं है।








