S Jaishankar China Visit: SCO समिट में शामिल होने चीन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस और ईरान के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की। यह गलवान झड़प के बाद उनकी पहली चीन यात्रा है। जानें क्या हुई बातचीत।
S Jaishankar China Visit: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे, जहां उन्होंने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची से अलग-अलग मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि इन मुलाकातों में आपसी द्विपक्षीय सहयोग, वैश्विक मुद्दों और भविष्य की साझेदारियों को लेकर चर्चा हुई।
वैश्विक सहयोग पर फोकस, SCO से इतर हुई बातचीत
एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर रूस और ईरान के विदेश मंत्रियों के साथ हुई बैठकों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “SCO समिट से इतर ईरान के विदेश मंत्री अरागची से मिलना सार्थक रहा। वहीं रूस के विदेश मंत्री लावरोव से द्विपक्षीय सहयोग और वैश्विक हालात पर चर्चा की।” ये बैठकें चीन के उत्तर तटीय शहर तिआनजिन में हुईं, जो SCO समिट का आयोजन स्थल है।
गलवान के बाद पहली बार चीन पहुंचे जयशंकर
यह यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि 2020 के गलवान संघर्ष के बाद यह एस जयशंकर की पहली चीन यात्रा है। इस दौरे को भारत-चीन संबंधों में संभावित सकारात्मक मोड़ के रूप में देखा जा रहा है।
चीन पहुंचने के बाद जयशंकर ने SCO देशों के विदेश मंत्रियों के साथ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की। उन्होंने राष्ट्रपति शी को प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से शुभकामनाएं दीं और द्विपक्षीय प्रगति से अवगत कराया।
दो दिवसीय दौरे पर चीन में हैं जयशंकर
विदेश मंत्री दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को चीन पहुंचे थे। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा “बीजिंग में राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात कर भारत-चीन संबंधों में हुई प्रगति साझा की। हम हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व देते हैं।”
एस जयशंकर की यह यात्रा रणनीतिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है, विशेषकर ऐसे समय में जब भारत और चीन के बीच लंबे समय से सीमा विवाद और डिप्लोमैटिक गतिरोध बना हुआ है।