मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने सिनेमाघरों में लगभग एक महीना पूरा कर लिया है। रिलीज के बाद से ही यह फिल्म दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है और अब चौथे हफ्ते में भी इसकी कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। खास बात यह है कि फिल्म ने न केवल स्थिर कारोबार बनाए रखा है, बल्कि कई नई रिलीज़ को भी पछाड़कर अपनी मजबूती साबित की है।
27वें दिन का प्रदर्शन
रिलीज के 27वें दिन ‘सैयारा’ ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा दिखाया। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की ‘सन ऑफ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ जैसी नई फिल्मों के आने के बावजूद, ‘सैयारा’ ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा रखा। फिल्म की चौथे हफ्ते में भी रोजाना करोड़ों की कमाई यह साबित करती है कि इसकी पकड़ अब भी मजबूत है।
सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, चौथे वीकेंड पर फिल्म ने शनिवार को 3.75 करोड़ रुपये और रविवार को 4 करोड़ रुपये बटोरे। इसके बाद सोमवार को कलेक्शन घटकर 1.35 करोड़ रुपये रह गया, लेकिन मंगलवार को थोड़ी बढ़त के साथ यह 1.50 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं, शुरुआती रुझानों के मुताबिक, 27वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की।
इन आंकड़ों के साथ ‘सैयारा’ का कुल 27 दिनों का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 322.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल कर रहा है। आपको बता दे, अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ़ सरदार 2’ ने 13वें दिन सिर्फ 68 लाख का कारोबार किया है। जिसके बाद फिल्म कि कुल कमाई 45.06 करोड़ हो गई है वहीं धड़क 2 की बात करें तो 13वें दिन फिल्म ने सिर्फ 44 लाख का कारोबार किया है जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 22.18 करोड़ रुपये हो गया है।
आगे की चुनौती
हालांकि, ‘सैयारा’ के लिए आगे का रास्ता आसान नहीं होगा। 14 अगस्त को दो मेगा रिलीज़ — रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर जासूसी थ्रिलर ‘वॉर 2’ — सिनेमाघरों में उतर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, जबकि ‘वॉर 2’ की प्री-सेल्स भी शानदार रही है। दोनों फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन को देखते हुए, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘सैयारा’ अपनी गति बनाए रख पाती है या नहीं।