Saiyaara OTT Release: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म अब तक ₹150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। दर्शकों के बीच इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब जब थिएटर में फिल्म ने अपने झंडे गाड़ दिए हैं, तो ओटीटी पर इसके आने का इंतजार भी जोरों पर है। इस बीच फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘सैयारा’
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सैयारा’ के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। पहले ऐसी उम्मीद थी कि यह फिल्म सितंबर के दूसरे हफ्ते तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। लेकिन अब नई जानकारी के अनुसार, फिल्म के निर्माताओं ने ‘सैयारा’ को थिएटर में और अधिक समय तक चलाने का फैसला किया है।
मेकर्स चाहते हैं कि जब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है, तब तक इसकी ओटीटी रिलीज को रोका जाए। इसी कारण नेटफ्लिक्स के साथ बातचीत चल रही है कि इसे दिवाली के आसपास ओटीटी पर लाया जाए।
6 दिनों में ₹150 करोड़ की कमाई
‘सैयारा’ को लेकर दर्शकों की दीवानगी देखते ही बनती है। फिल्म ने रिलीज के महज 6 दिनों में ही ₹150 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। 45 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने न सिर्फ अपनी लागत निकाल ली है बल्कि दुगुना से भी ज्यादा मुनाफा कमा लिया है। इतना ही नहीं, फिल्म के ओटीटी और टीवी सैटेलाइट राइट्स से मिलने वाला पैसा भी इसके कुल मुनाफे को कई गुना बढ़ा देगा।
800 से 2000+ स्क्रीनों तक पहुंची ‘सैयारा’
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को शुरुआत में सिर्फ 800 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया था। लेकिन पहले हफ्ते में ही इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने लगा, जिसके चलते अब फिल्म को 2000 से ज्यादा स्क्रीनों पर दिखाया जा रहा है।
सिर्फ थिएटर में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी ‘सैयारा’ के गाने और डायलॉग्स खूब वायरल हो रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओटीटी पर भी इस फिल्म को जबरदस्त व्यूअरशिप मिलने वाली है।