मुंबई, 24 मार्च 2025 – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें वे साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। ट्रेलर लॉन्च से पहले ही सलमान (58) और रश्मिका (27) के बीच 31 साल के एज गैप को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा छिड़ गई थी। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में जब सलमान से इस बारे में सवाल किया गया, तो उनके जवाब ने नया विवाद खड़ा कर दिया। अब सलमान का ये वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन सिंगर सोना मोहपात्रा को उनका बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने सलमान पर “टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी” का आरोप लगाते हुए जमकर फटकार लगाई।
सलमान ने क्या कहा?
इवेंट में सलमान से जब रश्मिका संग एज गैप पर सवाल हुआ, तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में जवाब दिया। सलमान बोले, “जब हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है, हीरोइन के पापा को कोई दिक्कत नहीं है, तो तुम्हें क्या परेशानी है भाई? जब रश्मिका की शादी हो जाएगी, बच्चे हो जाएंगे, तब भी शायद हम सब काम कर रहे होंगे। शायद मैं तब हीरोइन की बेटी के बारे में भी बात कर रहा होऊंगा।” सलमान का ये बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, लेकिन इसने एक नया विवाद भी जन्म दे दिया।
सोना मोहपात्रा का तीखा रिएक्शन
महिलाओं के मुद्दों पर मुखर रहने वाली सिंगर सोना मोहपात्रा ने सलमान के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया। सोना ने कहा, “हीरोइन और हीरोइन के बाप को कोई प्रॉब्लम नहीं है… जब उनकी शादी हो जाएगी—31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ लीड रोल करने पर ये कैसा कचरा जवाब है? भाई की टॉक्सिक मैस्कुलिनिटी और पितृसत्ता को ये एहसास नहीं कि भारत बदल चुका है।” सोना पहले भी बॉलीवुड सेलेब्स को उनके बयानों पर निशाना बना चुकी हैं, और इस बार भी उन्होंने सलमान को आड़े हाथों लिया।
सिकंदर ट्रेलर में क्या है खास?
सिकंदर के ट्रेलर ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है। इसमें सलमान खान का दमदार अंदाज और रश्मिका के साथ उनकी केमिस्ट्री हाइलाइट है, हालांकि रश्मिका के रोल को अभी रहस्य बनाए रखा गया है। ट्रेलर में कहानी का खुलासा नहीं हुआ, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। फिल्म 30 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और फैंस इसके लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
विवाद के बीच फिल्म पर नजरें
सलमान और रश्मिका की जोड़ी को लेकर जहां फैंस उत्साहित हैं, वहीं एज गैप और सलमान के बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। एक तरफ फैंस ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं, तो दूसरी ओर सोना मोहपात्रा जैसे सेलेब्स सलमान के रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना ये है कि क्या ये विवाद सिकंदर की रिलीज पर असर डालेगा या सलमान का स्टारडम इसे सुपरहिट बना देगा।
इस सनसनीखेज खबर के लिए बने रहें!